हालात : बोर्ड परीक्षाफल में 13 स्कूल 50 फीसदी का आंकड़ा नहीं कर पाए पार

Newsdesk Uttranews
2 Min Read
फाइल फोटो
Screenshot-5

holy-ange-school

10वीं के बोर्ड परीक्षाफल में 60 का आंकड़ा नहीं छू पाए 15 से अधिक विद्यालय

ezgif-1-436a9efdef

अल्मोड़ा। परिषदीय परीक्षा 2018-19 के स्कूलवार परीक्षा परिणाम सामने आ गए है। जिले के 13 विद्यालय हाईस्कूल के बोर्ड परीक्षाफल में 50 फीसदी का आंकड़ा पार नहीं कर पाए। स्थिति इतनी दयनीय है कि कई विद्यालय 40 फीसदी तक भी नहीं पहुंच पाए।

https://uttranews.com/2019/07/10/iwell-janch-adesh-se-hadkamp/


शिक्षा महकमें की ओर से शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने तथा विद्यालयों में शैक्षणिक माहौल तैयार करने के बड़े-बड़े वायदे व दावे किए जाते है। लेकिन बोर्ड परीक्षाफल के स्कूलवार सामने आए आंकड़ों ने अफसरों के सभी दावों की पोल खोल कर रख दी है । बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए काउंसिलिंग, परीक्षा से पहले चर्चा समेत तमाम प्रकार के अभियान चलाएं जाते है। लेकिन यह अभियान कितने सार्थक व सिद्ध हुए। इसका नतीजा इन विद्यालयों के रिजल्ट से पता चल रहाहै। सबसे अधिक दयनीय स्थिति धौलादेवी ब्लाक की है। यहां शासकीय व अशासकीय के पांच विद्यालयों में हाईस्कूल का रिजल्ट काफी कम रहा है। इसके अलावा जिले में 15 से अधिक विद्यालय ऐसे है। जिनका हाईस्कूल में 60 फीसदी से 50 फीसदी के बीच बोर्ड परीक्षाफल रहा। हालांकि इंटरमीडिएट में सभी विद्यालयों का रिजल्ट संतोषजनक रहा है।

10वीं में इन विद्यालयों का रिजल्ट रहा 50 फीसदी से कम


राइंका पालीगुणादित्य, धौलादेवी 48.57
राइंका दशौलाबडियार, धौलादेवी 48.28
राकंउमावि डुंगरा, धौलादेवी 47.62
राउमावि चमुंवा, धौलादेवी 41.38
जागनाथ इंटर कॉलेज शौकियाथल 40.00
राइंका बग्वालीपोखर, द्वाराहाट 36.36

इंका द्वाराहाट 31.58
रैमजे इंटर कॉलेज 44.44
राउमावि धौलनैली 36.36
राउमावि उपराड़ी 47.37
इंटर कॉलेज चनौदा 47.37
राउमावि पच्चीसी 42.42
राइंका मेरगांव 41.94

मुख्य शिक्षा अधिकारी जगमोहन सोनी ने बताया विद्यालय स्तर से परीक्षाफल प्राप्त कर लिया गया है। कम फीसदी वाले विद्यालयों पर क्या कार्रवाई होनी है इसके निर्देश अभी प्राप्त हुए नहीं है। जिस तरह के निर्देश प्राप्त होंगे उस आधार पर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

https://uttranews.com/2019/03/08/you-will-also-be-crying-when-you-hear-the-sadness-of-this-woman-on-womens-day/
Joinsub_watsapp