बेंगलुरु में आरसीबी का सम्मान समारोह हादसे में बदला, भगदड़ से मची अफरातफरी

आईपीएल 2025 का खिताब जीतने के बाद आरसीबी की टीम का जब बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में सम्मान किया जा रहा था तो वहां खुशी…

n667129659174903947860874485c3539c96be4ac9d9e90cc34c04b5667f58f50db53da518d59934529f330

आईपीएल 2025 का खिताब जीतने के बाद आरसीबी की टीम का जब बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में सम्मान किया जा रहा था तो वहां खुशी का माहौल था। लंबे इंतजार के बाद मिली जीत ने टीम के फैन्स को जश्न मनाने का मौका दिया था। लेकिन ये जश्न ज्यादा देर टिक नहीं पाया। स्टेडियम के पास उस वक्त अफरातफरी मच गई जब अचानक भारी भीड़ के चलते भगदड़ हो गई।इस हादसे में चार लोगों की जान चली गई। मरने वालों में एक महिला भी शामिल है। वहीं करीब बीस लोग घायल हो गए हैं। इनमें से दस की हालत नाजुक बताई जा रही है। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि जैसे ही आरसीबी की टीम स्टेडियम में पहुंची वैसे ही भीड़ बेकाबू हो गई और आगे बढ़ने की होड़ में लोग एक दूसरे पर गिरने लगे।हादसे के बाद मौके पर पुलिस और राहत दल पहुंचा। घायलों को तुरंत अस्पताल भेजा गया। चश्मदीदों का कहना है कि प्रशासन ने भीड़ को संभालने के लिए पर्याप्त इंतजाम नहीं किए थे। आरसीबी की जीत का जश्न अब मातम में बदल चुका है। लोग दुखी हैं और सवाल कर रहे हैं कि क्या ऐसी भीड़भाड़ वाली जगह पर इतने बड़े कार्यक्रम की इजाजत दी जानी चाहिए थी।फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और घायलों के इलाज की व्यवस्था की जा रही है।