RCB ने भगदड़ में जान गंवाने वालों के परिवारों को दी 10 लाख की आर्थिक मदद, घायल लोगों के लिए शुरू किया खास फंड

बुधवार को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर बड़ी भीड़ जमा थी जो चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम को देखने आई थी। तभी…

n66725801417491224057986990711c0f1a5225c38c6149e1cc146c99dd108328da118a8d36d7073af3eed0

बुधवार को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर बड़ी भीड़ जमा थी जो चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम को देखने आई थी। तभी अचानक भगदड़ मची जिसमें ग्यारह लोगों की जान चली गई और कई लोग घायल हुए। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने इस दुखद घटना पर गहरा दुख जताया है और मरने वालों के परिवारों को दस लाख रुपए की मदद देने का फैसला किया है। इसके साथ ही घायल हुए लोगों के लिए आरसीबी ने खास फंड बनाया है जिसका नाम रखा है आरसीबी केयरस। टीम ने कहा है कि इस हादसे ने सबको हिलाकर रख दिया है और हम सब मरने वालों के परिवार वालों के साथ हैं।

पिछले दिन ही आरसीबी ने पंजाब किंग्स को हराकर अपनी पहली आईपीएल ट्रॉफी जीती थी। उस खुशी के बाद टीम विधान भवन पहुंची थी जहां कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने उनका सम्मान किया था। लेकिन अगले दिन इस घटना ने सबको दुखी कर दिया। हजारों लोग स्टेडियम के बाहर थे जो टीम की झलक पाने को बेताब थे। अचानक भगदड़ मची और तबाही मच गई। इस घटना ने खेल प्रेमियों को भी झकझोर दिया है और सुरक्षा इंतजामों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। अब उम्मीद है कि आने वाले समय में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कड़ी कार्रवाई होगी ताकि कोई और इस तरह का नुकसान न हो।