shishu-mandir

पहाड़ी संस्कृति से सरोबार रहा रानीखेत महोत्सव के स्टार नाईट कार्यक्रम,कई स्टार गायकों ने दी शानदार प्रस्तुतियां

Newsdesk Uttranews
4 Min Read
collage ranikhet mahotsav..
Screenshot-5

उत्तरा न्यूज रानीखेत सहयोगी। पर्यटक नगरी रानीखेत में रानीखेत महोत्सव में गुरुवार के रात हुई उत्तराखण्डी नाईट में पहाडी गानो के साथ ही बॉलीवुड गानो की धूम मची रही। जिसमें बाहर से आये कलाकारो में किशन महिपाल, माया उपाध्याय ने अपनी प्रस्तुति से दर्शको को झूमने को मजबूर कर दिया, वहीं पवन पहाड़ी ने कुमाउनी भाषा में कई जोक सुनाये। जबकी वालीवुड स्टार गायक संकल्प खेतवाल ने हिन्दी के पापुलर गाने व पहाड़ी गानो की प्रस्तुति कर लोगो की जमकर वाह वाही लुटी। कडाके की ठंड के बाबजूद लोग देर तक कार्यक्रम देखने का जुटे रहे। इस दौरान बच्चो द्वारा झूलो का जमकर आनंद लिया गया। बताते चलें की रानीखेत नगर के 150 साल पूरे हो जाने के उपलक्ष्य में इस बार सात दिवसीय रानीखेत महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।
सेना के नरसिंह मैदान में गुरुवार की देर रात तक चले उत्तराखण्डी नाईट में कुमाउनी व गढवाली गानो के साथ ही बालीवुड गानो की धूम मची रही। कार्यक्रम के मध्य किशन महिपाल(kishan mahipal) ने अपनी प्रस्तुती ‘हाय तेरी रुमाला गुलाबी मुखड़ी’ व ‘तेरो मेरो साथ छयो पेलो जनममा’ व माया उपाध्याय(maya upadhyay) ने ‘बेड़ू पाको बारा मासा’ व मोहना बसी रेछो मेरो दिल में सहित अनेक पहाड़ी गाने प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया तथा लोगो को झूमने को मजबूर कर दिया। पवन पहाडी(pawan pahadi) ने कुमाउनी भाषा में अनेक किस्से सुनाकर दर्शको को भरपूर मनोरंजन किया, जिसकी सभी ने प्रशंसा की। वही वालीवुड स्टार गायक संकल्प खेतवाल(sankalp khetwal) ने अपनी प्रस्तुती से लोगो को देर तक बाधे रखा तथा जमकर वाह वाही लुटी। इस दौरान लोगो द्वारा महोत्सव में लगे स्टालो से खरीददारी की गयी तथा बच्चो द्वारा झूले, चरखे आदि का आनंद लिया गया।
इस अवसर पर संयुक्त मजिस्ट्रेट एनएस भंडारी, छावनी परिषद सीईओ अभिषेक आजाद, डा. विपिन साह, विमल सती सहित समिति पदाधिकरीयो व अनेक लोग मौजूद थें

new-modern
gyan-vigyan

must read it

https://uttranews.com/2019/10/03/ranh-mahosaw-shuru-city/

रानीखेत महोत्सव में बैबी शो, फेंसी ड्रेस व लोक परिधान प्रतियोगीता का हुआ आयोजन

   रानीखेत। पर्यटक नगरी रानीखेत में चल रहे रानीखेत महोत्सव में दुसरे दिन शुक्रवार को स्कुली बच्चो के सांस्कृतिक कार्यक्रमो की धुम रही। वही बैबी शो व फेंसी ड्रेस एवं लोक परिधान प्रतियोगीता में अनेक प्रतिभागीयो ने हिस्सा ने लिया। समिति द्वारा  प्रतियोगीता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। 
          रानीखेत महोत्सव के मध्य शुक्रवार को राइका भुजान, राइका सिलोर, राबाइका ताडीखेत, नवोदय विद्यालय चौनलिया सहित अनेक विद्यालयो के बच्चो ने मन मोहक सांस्कृतिक सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किये। वही समिति के तत्वाधान में आयोजित बैबी शो में धनिक, सिद्वि, पृथ्वी, वैदेही, कृतिका सहित दस प्रतिभागियों व फेंसी ड्रेस शो में एक से लेकर पन्द्रह वर्ष तक के बच्चो की चार गु्रपो में आयोजित प्रतियोगीता में नेहा, वैदेही, वेदांशी, अर्जित सहित लगभग अस्सी बच्चो ने तथा लोक परिधान प्रतियोगीता में अनेक प्रतिभागीयो ने हिस्सा लियां। समिति द्वारा प्रतियोगीता में प्रथम तीन स्थान पाने वाले प्रतिभोगीयो को पुरस्कृत किया गया।
       इस अवसर पर डा. विपिन साह, विमल सती, नागरिक चिकित्सालय की बाल रोग विशेषज्ञ डा. कान्ता किरन पांडे, सहित अनेक लोग मौजूद थें।