अल्मोड़ा जिले के रानीखेत में निवेश को 25 माह में दोगुना करने का झांसा देकर रानीखेत निवासी से करीब 50 लाख रुपये की ठगी का आरोप लगा है।
अब पीड़ित ने थाना रानीखेत में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
पीड़ित विमल किशोर भट्ट निवासी देवलीखेत लालकुर्ती रानीखेत का कहना है कि उनकी मुलाकात नवंबर-दिसंबर 2024 में गांधी चौक रानीखेत में कुछ लोगों से हुई जिसमें उन्होंने खुद को जीएमएफएक्स ग्लोबल लिमिटेड के सीईओ बिमल रावत, डायरेक्टर रूबी रावत तथा स्वयं को कंपनी का मैनेजिंग डायरेक्टर बताने वाले अनुप कंडारी उनसे कंपनी की वेबसाइट दिखाकर और फॉरेक्स ट्रेडिंग व जमीनों में निवेश की बात कहकर उन्हें भरोसे में लिया गया।
तहरीर के अनुसार जनवरी 2025 से विभिन्न तिथियों में पीड़ित ने नेफ्ट व आरटीजीएस के माध्यम से बिमल रावत के खाते में 24.50 लाख रुपये, कंपनी खाते में टॉप-अप के रूप में राशि, करीब 5 लाख रुपये नकद, तथा कंपनी के बताए गए दो अन्य खातों में 20 लाख रुपये (कुल करीब 50 लाख रुपए) जमा कराए। कुछ दिनों से आरोपितों से संपर्क नहीं हो पा रहा है। पीड़ित का कहना है कि सोशल मीडिया के माध्यम से उसे जानकारी मिली कि हल्द्वानी में भी इसी तरह कई लोगों से ठगी की गई है।
इधर समाचार पत्रों में प्रकाशित खबरों के अनुसार पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। सीओ विमल प्रसाद का कहना है कि आरोपों की गंभीरता को देखते हुए प्रकरण की जांच की जा रही है। जांच के आधार पर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
रानीखेत: निवेश दोगुना करने का झांसा देकर 50 लाख की ठगी, पीड़ित ने की पुलिस में शिकायत
अल्मोड़ा जिले के रानीखेत में निवेश को 25 माह में दोगुना करने का झांसा देकर रानीखेत निवासी से करीब 50 लाख रुपये की ठगी का…
