Ramlila staging started in Danya’s Melgaon, devotees reached with enthusiasm to see Ram birth story
दन्या/अल्मोड़ा, 28 अक्टूबर 2022- सरयू घाटी में स्थित मेलगांव में रामलीला का मंचन शुरू हो गया है। पहले दिन राम जन्म सहित कई प्रसंगों का मंचन किया गया।

सरयू घाटी के मेलगांव में 15वे वर्ष रामलीला का विधिवत उद्घाटन हो गया है, शुभारंभ संयोजक नंदाबल्लभ जोशी और संगीत निर्देशक पूरन जोशी ने संयुक्त रूप से किया।
प्रथम दिवस रावण, कुम्भकर्ण और भिविषण नव शिवजी से वर मांगा, रावण द्वारा कैलाश पर्वत को उठाने की कोशिश , मुनियों से कर वसूलना, भगवान का दशरथ के घर में अवतार लेने की आकाशवाणी करना और राम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न का जन्म सहित अनेक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
दशरथ का अभिनय हरीश जोशी, रावण दिनेश जोशी, विभीषण दुर्गा दत्त, शिव की भूमिका किशन जोशी, नारद का अभिनय प्रकाश जोशी ने किया।
इस बार राम लक्ष्मण सहित कई पात्रों की भूमिका महिला पात्र निभा रहे है, रामलीला को भव्य बनाने के लिए युवाओ ने एक माह की तालीम ली है, रामलीला में गणेश पांडेय, रमेश जोशी, लक्ष्मी दत्त, केसर सिंह, गोपाल दत्त, हंसा दत्त, धर्मानन्द सहित कई लोग मौजूद रहे।
