अल्मोड़ा: श्री रामलीला कमेटी न्याय पंचायत ज्यूला ग्वालाकोट में शारदीय नवरात्रों में इस बर्ष भी रामलीला का आयोजन किया जायेगा यहां रामलीला 22 सितंबर से आरम्भ होगी और 1 अक्टूबर तक चलेगी।
आयोजकों के मुताबिक 22 सितंबर को रामजन्म मंचन के साथ रामलीला का आरम्भ होगा। और 1 अक्टूबर को रावण वध और राम राजतिलक के मंचन के साथ रामलीला का समापन होगा। रामलीला आयोजन की तैयारियां अंतिम चरण में हैं और सभी पात्र भी इन दिनों रामलीला में अपने अभियन को निखारने का प्रशिक्षण ले रहे हैं।
ज्यूला—ग्वालाकोट में 22 सितंबर से होगी रामलीला तैयारियां पूरी
अल्मोड़ा: श्री रामलीला कमेटी न्याय पंचायत ज्यूला ग्वालाकोट में शारदीय नवरात्रों में इस बर्ष भी रामलीला का आयोजन किया जायेगा यहां रामलीला 22 सितंबर से…
