गर्भ गृह में विराजमान हुई रामलला फोटो, जानिए राम के बाल स्वरूप से जुड़ी यह दिलचस्प बातें

22 जनवरी अब बहुत ही करीब है इसको लेकर देशभर के लोगों में काफी उत्साह है। हर कोई राम भक्ति में डूबा हुआ है। वही…

n57593342217057516939496815a079a587e185a756600696fa46dfaa49b63725244b49453b6201c77daef8

22 जनवरी अब बहुत ही करीब है इसको लेकर देशभर के लोगों में काफी उत्साह है। हर कोई राम भक्ति में डूबा हुआ है। वही भगवान श्री राम की मूर्ति गर्भ गृह में विराजमान हो गई है। भगवान श्री राम की बाल स्वरूप फोटो है वह फोटो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है। इस मूर्ति ने सभी का मन मोह लिया है। तो आइए हम आपको बताते है श्री राम के बाल स्वरूप मूर्ति से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें।

प्रभु श्री राम के मस्तक के पास सूर्य, स्वस्तिक,ॐ, गदा, और चक्र तराशे गए हैं, रामलला की मूर्ति में भगवान विष्णु सहित उनके 10 अवतार मत्स्य, कूर्म, वराह, नरसिंह, वामन, परशुराम, राम, कृष्ण, बुद्ध और कल्कि के दर्शन भी मिलेंगे, श्यामल रंग के श्याम शीला पत्थर से मूर्ति बनाई गयी है। मूर्ति का निर्माण एक ही पत्थर से किया गया है, प्रभु की यह मूर्ति जलरोधी है, रोली और चंदन लगाने से भी रामलला की मूर्ति की चमक प्रभावित नहीं होगी उसकी चमक वैसे के वैसे ही बने रहेगी, मूर्ति के निचले सतह पर एक ओर हनुमान जी और दूसरी ओर गरुड़ देव के भी दर्शन आप कर सकते हैं

श्यामल रंग से बनी रामलला की प्रतिमा की आयु हजारों वर्ष लंबी मानी जा रही है क्योंकि श्याम शीला पत्थर सालों साल तक अच्छी अवस्था में रहता है,कर्नाटक के मूर्तिकार अरुण योगीराज द्वारा प्रभु श्री राम के बाल स्वरूप की मूर्ति बनाई गई है, प्रतिमा 4.24 फीट ऊंची बनायी गयी है। रामलला की मूर्ति 3 फीट चौड़ी है, जिसका वजन लगभग 200 किलोग्राम है, रामलला की मूर्ति में पांच वर्षीय बच्चे की मनमोहक झलक दिख रही है, बाएं हाथ में धनुष-बाण और दाएं हाथ को आशीर्वाद देने की मुद्रा में दिखाया गया है।