रुद्रप्रयाग में बारिश का कहर, सोनप्रयाग में धंसी पार्किंग, सिरोबगड़ में कार खाई में गिरने से बची

रुद्रप्रयाग। केदारनाथ यात्रा मार्ग पर मंगलवार को बड़ा हादसा टल गया। सोनप्रयाग शटल पार्किंग में सोन नदी का कटाव इतना तेज हुआ कि देखते ही…

Pi7compressed1200 675 24938341 thumbnail 16x9 rud aspera

रुद्रप्रयाग। केदारनाथ यात्रा मार्ग पर मंगलवार को बड़ा हादसा टल गया। सोनप्रयाग शटल पार्किंग में सोन नदी का कटाव इतना तेज हुआ कि देखते ही देखते पूरा हिस्सा धंस गया। पार्किंग में खड़े कई वाहन पलट गए और उनके पहिए हवा में लटक गए। अचानक हुए इस नजारे से लोग हैरान रह गए। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर आसपास मौजूद लोगों को सुरक्षित जगह पर भेजा और इस इलाके में जाना बंद करवा दिया। देर रात तक मशीनों और क्रेन की मदद से वाहनों को बाहर निकाला गया।

उधर बदरीनाथ हाईवे पर भी सिरोबगड़ से खांकरा के बीच हालात लगातार बिगड़ रहे हैं। मंगलवार दोपहर अचानक पहाड़ी से भारी मात्रा में मिट्टी और पत्थर सड़क पर आ गिरे। मलबे की चपेट में एक कार फंस गई। कार चालक जान बचाकर भागा लेकिन वाहन मिट्टी के साथ खाई की ओर खिसकने लगा। गनीमत रही कि कार नीचे गिरने से बच गई। सूचना पर पहुंची एनएच की टीम ने जेसीबी से मलबा हटाया और कार को बाहर निकाला। शाम चार बजे तक हाईवे को साफ करने के बाद यातायात फिर से शुरू किया गया। इस दौरान दोनों ओर लंबा जाम लग गया जिससे यात्रियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी।

स्थानीय लोगों का कहना है कि सिरोबगड़ से खांकरा तक का इलाका हर साल बारिश में सबसे ज्यादा खतरे में रहता है। यहां सफर करना लोगों के लिए जान जोखिम में डालने जैसा है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि लगातार बारिश से बदरीनाथ और केदारनाथ हाईवे जगह जगह बाधित हो रहे हैं। सिरोबगड़ और खांकरा के बीच लगातार पहाड़ी से मलबा गिर रहा है। वहीं केदारनाथ मार्ग पर बांसवाड़ा और डोलिया देवी के पास भी हालात गंभीर बने हुए हैं। यहां भूस्खलन का खतरा लगातार बना हुआ है।