shishu-mandir

रेलवे में निकली नौकरी, 10th पास और ITI उम्मीदवार करें अप्लाई, कही ​निकल न जाए लास्ट डेट

Newsdesk Uttranews
2 Min Read

समय-समय पर केंद्र एवं राज्य सरकार विभिन्न सरकारी पदों के लिए विज्ञप्ति जारी की जाती है। कैंडिडेट यहाँ दिए गए विवरण के आधार पर सभी केंद्रीय एवं राज्य स्तरीय सरकारी जॉब की डिटेल्स को देख सकते है।

new-modern
gyan-vigyan

भारतीय रेलवे में नौकरी: 10th पास और ITI उम्मीदवार, इस तारीख से पहले कर दें अप्लाई

saraswati-bal-vidya-niketan
  • भारतीय रेल की इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (ICF), चेन्नई ने आवेदन आमंत्रित किए हैं।
  • अप्रेंटिस के 876 पदों पर भर्ती
  • आधिकारिक वेबसाइट pb.icf.gov.in पर जाकर अप्रेंटिस पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • आवेदन करने की अंतिम तारीख 26 जुलाई 2022

रिक्त पदों का विवरण:-

फ्रेशर्स के लिए पदों की संख्या – बढ़ई: 37 पद, इलेक्ट्रीशियन: 32 पद, फिटर: 65 पद, मशीनिस्ट: 34 पद, पेंटर: 33 पद, वेल्डर: 75 पद

Ex ITI के लिए पदों की संख्या:- बढ़ई: 50 पद, इलेक्ट्रीशियन: 156 पद, फिटर: 143 पद, मशीनिस्ट: 29 पद, पेंटर: 50 पद, वेल्डर: 170 पद, पासा: 02 पद

उम्र सीमा:- 15-24 वर्ष तक

शैक्षणिक योग्यता: -किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 50 फीसदी अंकों के साथ में दसवीं पास।

  • इसके साथ ही साइंस और मैथ्स के साथ में 12वीं पास या इसके समकक्ष कोई योग्यता और संबंधित क्षेत्र में नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट भी जरूरी है।

आवेदन शुल्क:- 100

आवदेन मोड:- Online

आवदेन प्रक्रिया स्टेप 2 स्टेप:-

1 – करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट nfr.indianrailways.gov.in पर जाना होगा.

2 – इसके बाद ‘जनरल इन्फो’ सेक्शन पर जाकर ‘रेलवे रिक्रूटमेंट सेल’ (Railway Recruitment Cell) के टैब पर क्लिक करना होगा।

3 – फिर आवेदन के लिंक पर जाकर डिटेल को ध्यान से भरना होगा।

4 – इसके बाद यहां डॉक्यूमेंट अपलोड कर आवेदन जमा करना होगा।

अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन जरूर चेक कर लें।