छत्तीसगढ़ में बोले राहुल गांधी-कांग्रेस की सरकार बनते ही होगी KG से PG तक की शिक्षा फ्री

अपने दो दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ पहुंचे कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंच से चुनावी घोषणा करते हुए कहा कि तेंदूपत्ता संग्रहको…

अपने दो दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ पहुंचे कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंच से चुनावी घोषणा करते हुए कहा कि तेंदूपत्ता संग्रहको को 4 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। उन्होंने कहा कि वनोपज पर 10 रुपए अतिरिक्त एमएसपी दी जाएगी, इसके साथ ही उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि यदि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनती है तो KG से लेकर पीजी तक पढ़ाई निशुल्क होगी। साथ ही सभी सरकारी विद्यालयों में कॉलेज में भी मुफ्त पढ़ाई होगी।

वही राहुल गांधी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार चलाने के दो तरीके होते है पहला देश प्रदेश के सबसे अमीर लोगों को फायदा पहुचाओ, दूसरा कि देश या प्रदेश के सबसे गरीब लोगों की मदद करो।

कहा कि कांग्रेस सरकार किसानों , मजदूरों , बेरोजगार , गरीब लोगो की मदद करती है। बोले भाजपा सरकार सिर्फ बाते ही बड़ी बड़ी करती है और अंत में अडानी की मदद करती है। कहा की भाजपा सरकार किसानों के पैसे को अडानी को देती है। और वह पैसा विदेशों में खर्चा करता है और मकान खरीदता है। लेकिन कांग्रेस सरकार आम जनमानस की सहायता के लिए कार्य करती हैं।