दिल्ली-एनसीआर से आवारा कुत्ते हटाने के आदेश को राहुल गांधी ने बताया क्रूर और गैरजरूरी, कई कलाकारों ने भी जताई असहमति

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दिल्ली-एनसीआर से सारे आवारा कुत्तों को हटाने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश को पुरानी और सही नीति के खिलाफ बताया…

n67655858217550603091180e32df5f06a0ef5aa5a2283a8245838e05a60a1ff6a7c6ca2a3cd05f7dc75734

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दिल्ली-एनसीआर से सारे आवारा कुत्तों को हटाने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश को पुरानी और सही नीति के खिलाफ बताया है। उन्होंने कहा कि पूरी तरह से कुत्तों को हटाना न केवल क्रूर है बल्कि इससे हमारी संवेदनशीलता भी खत्म हो जाएगी। राहुल ने कहा कि ये मासूम जानवर कोई समस्या नहीं हैं जिन्हें मिटा देना चाहिए। उन्होंने सुझाव दिया कि आश्रय गृह बनाकर, नसबंदी और टीकाकरण के जरिए बिना किसी हिंसा के सड़कों को सुरक्षित रखा जा सकता है। इस तरह से जन सुरक्षा और पशु कल्याण दोनों एक साथ सुनिश्चित किए जा सकते हैं।

राहुल गांधी की बहन प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी इस फैसले पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि शहर के सारे आवारा कुत्तों को कुछ ही हफ्तों में आश्रय गृहों में ले जाना अमानवीय होगा। प्रियंका ने कहा कि कुत्ते बेहद प्यारे जीव हैं और उनकी ऐसी बर्बरता के हकदार नहीं हैं। उन्होंने यह भी कहा कि इस मुद्दे को संभालने का एक बेहतर और मानवीय तरीका जरूर हो सकता है जिससे इन मासूम जानवरों की देखभाल हो और वे सुरक्षित भी रहें।

दूसरी ओर पूर्व भाजपा सांसद और पशु अधिकार कार्यकर्ता मेनका गांधी ने नगर निगम पर आरोप लगाया है कि कुत्तों की नसबंदी और आश्रय गृहों के कामकाज में भ्रष्टाचार और कुप्रबंधन हो रहा है। मेनका गांधी ने चेतावनी दी है कि इस तरह के कदम आवारा कुत्तों की समस्या को हल करने के बजाय और बढ़ाएंगे। उन्होंने कहा कि अगर इन केंद्रों को ठीक से चलाया जाए तो दो साल के अंदर समस्या का समाधान संभव है।

बॉलीवुड के कई सितारों ने भी सुप्रीम कोर्ट के आदेश के खिलाफ आवाज उठाई है। अभिनेता जॉन अब्राहम और तेलुगु अभिनेता अदिवी शेष ने मुख्य न्यायाधीश बी आर गवई को पत्र लिखकर इस आदेश पर पुनर्विचार करने का अनुरोध किया है। इसके अलावा जाह्नवी कपूर, वरुण धवन, सिद्धार्थ आनंद, वीर दास, वरुण ग्रोवर, भूमि पेडनेकर, अनन्या पांडेय, जोया अख्तर, सोनाक्षी सिन्हा, जीनत अमान और रूपाली गांगुली ने भी इस फैसले से अपनी असहमति जताई है।