उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में झोलाछाप डॉक्टरों की हैरान करने वाली लापरवाही सामने आई है। जिनकी लापरवाही ने एक महिला की जान ले ली। यहां के कोठी कस्बे में अवैध रूप से चलाए जा रहे श्रीदामोदर औषधालय के कथित डॉक्टर ने यूट्यूब पर वीडियो देखी जिसके बाद महिला का पथरी का ऑपरेशन किया।
ऑपरेशन के दौरान महिला की स्थिति बिगड़ती गई और कुछ देर बाद उसकी दर्दनाक मौत हो गई। महिला की मौत के बाद क्लिनिक संचालक क्लिनिक में ताला लगाकर वहां से गायब हो गया। मामले में पुलिस और स्वास्थ्य विभाग ने कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार डफरापुर निवासी फतेह बहादुर रावत की 38 साल की पत्नी मुनिश्रा देवी के पेट में तेज दर्द उठा। जिस कर परिजन उसे कोठी के श्रीदामोदर औषधालय लेकर पहुंचे, जहां पर क्लिनिक संचालक ज्ञान प्रकाश मिश्रा ने बिना किसी प्रमाणित जांच के पथरी होने की बात कही जिसके बाद 25,000 रुपये में ऑपरेशन का प्रस्ताव दे दिया।
परिजनों ने बताया कि, 6 दिसंबर को कथित डॉक्टर ज्ञान प्रकाश और उसका भतीजा विवेक मिश्रा शराब नशे में चूर थे और नशे में ही ऑपरेशन करने लगे। थोड़ी ही देर में महिला की स्थिति बिगड़ने लगी और वह तड़पने लगी जिसके कुछ देर तड़पते हुए ही उसकी मौत हो गई। महिला की मौत होते ही दोनों आरोपी क्लिनिक में ताला बंद कर गायब हो गए।
महिला के पति फतेह बहादुर का आरोप लगाते हुए कहा कि डॉक्टरों ने यूट्यूब पर वीडियो देखकर ऑपरेशन किया। उन्होंने कहा कि अस्थाई ऑपरेशन थिएटर में महिला की कई नसें काट दी गईं और शरीर में गहरे घाव कर दिए गए, जिससे उसकी मौत हो गई।
शिकायत मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और कथित डॉक्टर ज्ञान प्रकाश मिश्रा और विवेक मिश्रा के खिलाफ गैरइरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना कोठी के इंस्पेक्टर अमित सिंह भदौरिया ने बताया कि दोनों फरार हैं और उनकी तलाश में टीमें लगाई गई हैं।
इस घटना के बाद से स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया गया। डिप्टी सीएमओ डॉ. एल.बी. गुप्ता ने मौके पर पहुंचकर अवैध रूप से संचालित क्लिनिक पर नोटिस चस्पा किया और एक सप्ताह के भीतर जवाब मांगा है।
