shishu-mandir

पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर भिकियासैंण में गरजे कर्मचारी

उत्तरा न्यूज डेस्क
2 Min Read
Screenshot-5

यहां देखें वीडियो

new-modern
gyan-vigyan


भिकियासैंण सहयोगी |पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर अधिकारी कर्मचारी एकीकृत मंच के बैनर तले विभिन्न विभागों के सैकड़ों कर्मचारियों ने बाजार मे जुलूस निकालकर तहसील में प्रदर्शन किया साथ ही उपजिलाधिकारी राहुल शाह के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया है|
मंगलवार को राजकीय इण्टर कालेज भिकियासैंण के मैदान से विभिन्न विभाग के कर्मचारियों,शिक्षकों ने जो पुरानी पेंशन लागू करके वह भारत पर राज करेगा जैसे नारों के साथ बाजार में जुलुस निकालकर विशाल प्रदर्शन किया|तहसील पहुचकर उपजिलाधिकारी को सौपे ज्ञापन में वर्ष 2005 से नियुक्त सरकारी कर्मचारियों की पुरानी पेशन योजना को बंद कर नयी पेशन का झुनझुना थमा दिया गया जो अधूरी,अपर्याप्त व अनिश्चित होने के साथ कर्मचारियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है|यह नीति उनके बुढापे को अंधकार करने वाली है|जबकि चुने गये सांसद व विधायकों को पांच साल चुनने पर भी पेंशन की व्यवस्था है लेकर लंबे वर्षों तक सरकारी सेवा देने वाले कर्मचारियों को वंचित रखना अव्यवहारिक है|चेतावनी दी है यदि लोक सभा चुनाव से पूर्व सार्थक पहल नहीं की गयी तो इसका खामियाजा सरकार को भुगतना पडेगा|इस मौके पर पुरानी पेंशन बहाली मंच के अध्यक्ष प्रेमप्रकाश जोशी,राजेंद्रसिंह घुघत्याल,अखिलेश बिष्ट, तुषार,नवीन जोशी, नवीन टम्टा, भूपेंद्र अधिकारी, भगवती मावड़ी,नीमा,कमलारानी,जमुना राणा,एकता रस्तोगी,कमला,आलोक राय,हरीनंदन,बीरेंद्रसिंह,कमलेश पांडे, पंकज फर्त्याल,गौरव रावत, गोपाल असवाल,हरिभूषण,मुकेश नयाल आदि मौजूद थे|

saraswati-bal-vidya-niketan