पंजाब के मोहाली स्टेडियम में आईपीएल का 23वां मुकाबला मेजबान पंजाब किंग और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा।
दोनों टीमें जीत चुकी है अपना पिछला मैच
मेजबान पंजाब किंग्स और मेहमान सनराइजर्स हैदराबाद दोनों टीमें अपना पिछला मुकाबला जीतकर चुकी है। जहां पंजाब ने अपने पिछले मुकाबले में गुजरात के खिलाफ हारी हुई बाजी को शशांक सिंह के पारी के बदौलत मुकाबले को 3 विकेट से अपने नाम किया था,
तो वहीं हैदराबाद भी गत व 5 बार की चैंपियन चेन्नई को हराकर आ रही है। बता दें, इस सीजन अबतक हैदराबाद 4 मुकाबलों में 2 जीत के साथ अंक तालिका पर पांचवें , तो पंजाब ने भी इतने ही मुकाबलों में इतने ही जीत के साथ छठे स्थान पर काबिज है।
पिच रिपोर्ट
अगर हम मोहाली के पिच की बात करें तो, यहां की पिच तेज गेंदबाजों के लिए अच्छी मानी जाती है। यहां गेंदबाज पेस और बाउंस से बल्लेबाजों को परेशान करते हैं। बता दें, अब तक के आंकड़ों के अनुसार पहले गेंदबाजी करने वाली टीम को अच्छा फायदा मिलता है।
