Pithoragarh- दुग्धशाला का निरीक्षण करने पहुंचे जिलाधिकारी

उत्तरा न्यूज टीम
1 Min Read
Screenshot-5

पिथौरागढ़। दुग्धशाला के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने दुग्ध क्लेक्शन, दुग्ध उत्पादों को तैयार किए जाने की प्रक्रिया व आपूर्ति के बारे में जानकारी मांगी, जिस पर दुग्धशाला प्रबन्धक राजेश मेहता ने बताया कि जिले की 222 समितियों के 2,500 किसानों से प्रतिदिन 5,300 लीटर दूध एकत्रित किया जा रहा है। दुग्धशाला में आंचल दूध, आंचल घी, आंचल पनीर, आंचल दही व आंचल छाछ उत्पाद तैयार किये जा रहे हैं। इन उत्पादों की आपूर्ति जनपद के पिथौरागढ़ नगर, गंगोलीहाट, डीडीहाट, थल, धारचूला, मुनस्यारी में की जा रही है। जिलाधिकारी ने औद्योगिक आस्थान में बन्द पड़े हिल्ट्रान शेड का भी निरीक्षण किया, जिसमें पहले इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद तैयार किए जाते थे।

holy-ange-school
Joinsub_watsapp