shishu-mandir

अंकिता हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग को लेकर लोगों ने मुख्यमंत्री आवास किया कूच

editor1
1 Min Read
Screenshot-5

देहरादून। उत्तराखंड के बहुचर्चित अंकिता हत्याकांड मामले में वीआईपी के नाम का खुलासा करने और हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग को लेकर लोगों का आक्रोश लगातार दिखाई दे रहा है। आज 51 दिन से ऋषिकेश में चल रहे आमरण अनशन के बाद प्रदर्शनकारी राजभवन और मुख्यमंत्री आवास कूच करने देहरादून पहुंचे। युवा न्याय संघर्ष समिति ऋषिकेश के बैनर तले आयोजित इस कूच के दौरान आंदोलनकारियों की पुलिस से झड़प हो गई और राजभवन के बाहर पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोक दिया।

new-modern
gyan-vigyan

इस दौरान अनशन कर रहे कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया। कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला राजभवन के बाहर अनशन कर रहे थे। आक्रोशित प्रदर्शनकारियों ने कहा कि उत्तराखंड सरकार गूंगी और बहरी हो चुकी है। कहा कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली भाजपा सरकार में महिलाओं पर लगातार अत्याचार की घटनाएं बढ़ती जा रही है। सरकार रसूखदारों को बचाने की कोशिश कर रही हैं। लेकिन, कांग्रेस महिलाओं के हक के लिए सड़क से सदन तक संघर्ष करेगी।

saraswati-bal-vidya-niketan