खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now
पिथौरागढ़। तहसील धारचूला के सीमांत क्षेत्र में रं समुदाय के लोगों ने धार्मिक भावनाओं को आहत करने और स्थानीय लोगों को सड़क निर्माण कार्य से हटाने को लेकर बीआरओ के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने मामले में एसडीएम दिवेश शासनी को ज्ञापन भी सौंपा है। वहीं इस मसले को लेकर व्यास घाटी के चीन सीमा से लगे गांवों में भी रोष है। इसे लेकर क्षेत्र के ग्रामीण विगत दिवस अनशन पर भी बैठे।
रंग समुदाय की संस्था के अध्यक्ष दीपक रोंकली के नेतृत्व में किए गए प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों ने कहा कि 1 सितंबर को गुंजी में तैनात बीआरओ के 65 आरसीसी ग्रेफ के कमांडिंग अफसर से पूर्व पालिकाध्यक्ष अशोक नबियाल, प्रधान सनम नबियाल, सरपंच लक्ष्मी गुंज्याल, जीवन रोंकली और राजेंद्र नबियाल आदि मिलने पहुंचे।
उन्होंने स्थानीय लोगों को कार्य से निकालने और भारी संख्या में बाहरी मजदूरों को नोटिफाइड क्षेत्र में लाए जाने पर विरोध जताया,लेकिन आरोप है कि कमांडिंग अफसर ने ग्रामीणों से दुर्व्यवहार किया और उनकी धार्मिक मान्यताओं को लेकर भी टिप्पणी की,जिससे वे आहत हैं। उन्होंने मामले की निष्पक्ष जांच कर कार्यवाही करने की मांग की। बहरहाल उपजिलाधिकारी दिवेश शाशनी का कहना है कि मामले में बीआरओ के उच्चाधिकारियों के साथ वार्ता हुई है। रविवार को गुंजी में ग्रामीणों के साथ बातचीत के बाद मामले को सुलझा लिया गया है।