होली एंजिल स्कूल अल्मोड़ा में तम्बाकू जागरूकता कार्यक्रम के तहत आयोजित हुए कार्यक्रम

  अल्मोड़ा। विगत दिवस 7 सितंबर को होली एंजिल पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा में राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत स्कूल के बच्चों को तंबाकू से…

19eaebfd444c0594e2a3d879ed8c7478

 

अल्मोड़ा। विगत दिवस 7 सितंबर को होली एंजिल पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा में राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत स्कूल के बच्चों को तंबाकू से होने वाले नुकसान के बारे में बताया गया। 

उत्तराखण्ड फैमिली हैल्थ एंड वेलफेयर सोसाइटी विकासखण्ड हवालबाग द्वारा स्कूल में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में डा0 विशाल शर्मा और स्टाफ नर्स सुनीता मेर ने तम्बाकू से होने वाले नुकसान के बारे में विद्यार्थियों को जागरूक किया। उन्होने बच्चों से तंबाकू से दूर रहने की अपील भी की। साथ ही इस जागरूकता कार्यक्रम में प्रतिभाग कर रहे बच्चों स अपने आस-पास के लोगों को जागरूक रहने की अपील की। 

तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत स्कूल में चि़त्रकला प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। प्रतियोगिता में प्रियांशी गुप्ता पहले वार्णित बिष्ट दूसरे और यशार्थ चन्द्रा तीसरे स्थान पर रहे।   किया। डा0 शर्मा ने प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय वे तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरूस्कार व सार्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। 

विद्यालय के प्रधानाचार्य डा0 मनोज चौधरी, विद्यालय के चेयरमैन नारायण सिंह बिष्ट, प्रबन्धक बलवन्त सिंह बिष्ट,दीवान सिंह बिष्ट ,किशन सिंह बिष्ट ने इस आयोजन के ​लिये डॉ विशाल व उनकी टीम का आभार जताते हुए समय-समय पर इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये जाने का अनुरोध भी किया।