एनएमसी बिल के विरोध में बुधवार को 24 घंटे का कार्यबहिष्कार करेंगे निजी डाक्टर

अल्मोड़ा। एनएमसी बिल के लोक सभा में पास होने से नाराज आइएमए से जुड़े चिकित्सक बुधवार को 24 घंटे का कार्य​बहिष्कार पर रहेंगे। ,डाक्टरों ने…

अल्मोड़ा। एनएमसी बिल के लोक सभा में पास होने से नाराज आइएमए से जुड़े चिकित्सक बुधवार को 24 घंटे का कार्य​बहिष्कार पर रहेंगे। ,डाक्टरों ने इस बिल को अव्यवहारिक, नुकसानदायक और खतरनाक तथा बचकाना बताते हुए 31अगस्त की सुबह 6 बजे से 24 घंटे के लिए इमरजेंसी,आईसीयू, कैजुवल्टी व समकक्ष चिकित्सा सेवाओं को छोड़कर बाकी चिकित्सा सेवाएं बन्द रखेंगे।
संयुक्त बयान में आईएमए के अध्यक्ष डा.ललित पंत और सचिव डा. एनएस चौहान ने कहा कि नांन क्वालिफायड लोगों को आधुनिक जटिल मेडिकल प्रैक्टिस की एनएमसी बिल के माध्यम से कानूनी जामा पहनाना मरीजों के जीवन से खिलवाड़ से कम नहीं है।