नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम पांच बजे पूरे देश को संबोधित करेंगे, अभी यह साफ नहीं है कि भाषण में किन मुद्दों पर जोर होगा। लेकिन अनुमान है कि उनका मुख्य फोकस जीएसटी की नई दरों पर होगा। नई दरें सोमवार से लागू हो जाएंगी और इसके असर से रोजमर्रा की चीजों जैसे पनीर, घी, साबुन, शैंपू, कार और एसी की कीमतों में कमी आएगी। इस कदम को सरकार का बड़ा फैसला माना जा रहा है। आम जनता और व्यापारी दोनों इसे सकारात्मक कदम मान रहे हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि इससे घरेलू बाजार में खरीददारी में राहत आएगी।
पहले प्रधानमंत्री ने 12 मई को ऑपरेशन सिंदूर के बाद देश को संबोधित किया था। उस समय उन्होंने सेना और वैज्ञानिकों की मेहनत की सराहना की थी। उन्होंने कहा था कि पहलगाम हमले में शामिल आतंकियों को खत्म करने के लिए सेना को पूरी छूट दी गई थी। देशवासियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं। मोदी ने आतंकवाद के वीभत्स चेहरे पर जोर दिया था और भरोसा दिलाया था कि देश की रक्षा में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी।
