देहरादून। उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती पर होने वाले मुख्य समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नौ नवंबर को देहरादून आएंगे। प्रधानमंत्री सुबह करीब 11 बजे दून पहुंचेंगे और लगभग ढाई घंटे यहां रुककर समारोह में हिस्सा लेंगे।
राजधानी देहरादून के एफआरआई परिसर में होने वाले इस भव्य आयोजन की तैयारियां पूरी रफ्तार पर हैं। अनुमान लगाया जा रहा है कि समारोह में एक लाख से ज्यादा लोग मौजूद रहेंगे। पूरे परिसर को खास तरीके से सजाया गया है, जहां राज्य के 25 साल के विकास की झलकियां देखने को मिलेंगी।
सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को सुबह करीब 11 बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहां से वे सेना के हेलिकॉप्टर से इंडियन मिलिट्री एकेडमी जाएंगे और फिर एफआरआई में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।
कड़ी सुरक्षा के बीच प्रधानमंत्री दोपहर करीब 1 बजकर 15 मिनट तक कार्यक्रम में रहेंगे और इसके बाद लगभग 1 बजकर 30 मिनट पर देहरादून से रवाना हो जाएंगे।
