उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर देश में तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। चुनाव आयोग अब कभी भी तारीखों का ऐलान कर सकता है। इसको लेकर आयोग ने सभी जरूरी प्रक्रियाएं पूरी कर ली हैं। उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए बनाए गए विशेष निर्वाचक मंडल की सूची भी अंतिम रूप से तैयार कर दी गई है।
भारत के संविधान के अनुच्छेद तीन सौ चौबीस के तहत चुनाव आयोग को उपराष्ट्रपति के चुनाव की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं अनुच्छेद छियासठ एक के अनुसार इस पद के लिए लोकसभा और राज्यसभा के निर्वाचित सांसदों के अलावा राज्यसभा के मनोनीत सदस्य वोट डालते हैं।
उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव आयोग राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति चुनाव नियम 1974 के नियम चालीस के अनुसार निर्वाचक मंडल की अद्यतन सूची तैयार करता है। इसमें सांसदों के नाम उनके वर्तमान पते और राज्य या केंद्र शासित प्रदेश के अनुसार व्यवस्थित किए गए हैं।
चुनाव आयोग ने बताया है कि दो हजार पच्चीस में होने वाले उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए निर्वाचक मंडल की सूची को अंतिम रूप दे दिया गया है। इसमें सभी सदस्यों को वर्णमाला क्रम में रखा गया है और इसे जल्द ही अधिसूचना जारी होते ही आयोग के काउंटर पर खरीदने के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।
अब केवल चुनाव की तारीखों की घोषणा शेष रह गई है। जिसे लेकर उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। उम्मीद है कि चुनाव आयोग बहुत जल्द उपराष्ट्रपति चुनाव की तारीखों का ऐलान करेगा।
