ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान काफी पगला गया है।पाकिस्तान और पीओके में घुसकर भारतीय सेवा और वायु सेवा ने एयर स्ट्राइक करके जो आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया है।
भारत की एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तानी सेना ने LoC पर जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा, पुंछ, तंगधार और अन्य बॉर्डर से सटे इलाकों में गोलाबारी की।
पुंछ में गोलाबारी में सेवा के लांस नायक दिनेश कुमार शहीद हो गए। उनके चार साथी भी गोलीबारी में घायल हुए। दिनेश कुमार की शहादत की जानकारी व्हाइट नाइट कोर्प्स ने अपने X हैंडल पर पोस्ट लिखकर दी।
कौन हैं दिनेश कुमार?
पुंछ में शहीद हुए लांस नायक दिनेश कुमार सेना की 5 फील्ड रेजीमेंट के जवान थे। कहा जा रहा है कि पाकिस्तान सेना ने गोलाबारी की तो दिनेश और उनके साथियों ने भी जवाबी कार्यवाही की।
इसी बीच एक बम दिनेश के सामने जाकर गिरा और ब्लास्ट हो गया। इस धमाके भी दिनेश और चार अन्य जवान बुरी तरह घायल हो गए।
पांचो को अस्पताल ले जाया गया जहां उपचार के दौरान दिनेश ने दम तोड़ दिया। दिनेश हरियाणा के पलवल जिले के गांव मोहम्मदपुर के रहने वाले हैं। सेवा की ओर से दिनेश की शहादत की जानकारी उनके परिवार को दी गई।
कब जॉइन की थी सेना?
दिनेश कुमार ने साल 2014 में सी को ज्वाइन किया था और 11 साल में वे कई राज्यों में सेवाएं दे चुके हैं। हाल ही में उनकी पदोन्नति हुई थी और उन्हें पुंछ में तैनाती मिली थी।
दिनेश के परिवार में कौन-कौन?
आपको बता दे की दिनेश के घर में चार छोटे भाई हैं कपिल और हरदत्त भी सेना में हैं। वे अग्निवीर योजना के जरिए सेना में भर्ती हुए हैं। पुष्पेंद्र पढ़ाई करता और विष्णु पिता के साथ खेती-बाड़ी करता है दिनेश के एक भाई की पोस्टिंग जम्मू में है और एक की जबलपुर में।
दिनेश की पत्नी कौन?
बलिदान जवान दिनेश की पत्नी का नाम सीमा है। वह पेशे से वकील हैं और वर्तमान में प्रेग्नेंट हैं। उनके 2 बच्चे एक बेटा और एक बेटी हैं। वह पलवल में ससुराल में ही रहती हैं।