डेस्क— प्रवासी उत्तराखंड नागरिकों के द्वारा उत्तराखंड राज्य के मुख्यमंत्री का नागपुर में भव्य स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत नागपुर में भारतीय जनता पार्टी के एक कार्यक्रम में सम्मिलित हुए थे। कार्यक्रम के पश्चात उन्होंने हेडगेवार स्मृती मंदिर, रेशमबाग में जनता से भेंट की। इस अवसर पर प्रवासी उत्तराखंड नागरिकों ने मुख्यमंत्री का शॉल,श्रीफल,गुलदस्ता देकर भव्य स्वागत किया और नागपुर में उत्तराखंड भवन निर्माण हेतु जगह उपलब्ध कराने की मांग की, मुख्यमंत्री ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार से कहकर शीघ्र प्रयास करेंगे, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर वहाँ मौजूद भारतीय जनता पार्टी के नेता संदीप जोशी को इस दिशा में प्रयास करने को कहा। नागरिकों के शिष्टमंडल में प्रमुख रूप से जगदीश थपलियाल, हरीशचंद्र उप्रेती, आनन्द सिंह नेगी, मनवर सिंह रावत, राजेंद्र कला, सुरेंद्र सिंह रावत, ललित ठाकुर, राजेन्द्र सिंह नेगी, संदीप सिंह नेगी, गोविंदी बिष्ट, युवा लेखिका प्रभा ललित सिंह इत्यादि उपस्थित थे। इस मौके पर युवा लेखक और पत्रकार प्रभा ललित ने अपने दोनों उपन्यास ‘सेक्टर 16 वन वे स्ट्रीट’ और ‘दूसरा मृत्युंजय’ की प्रतियां उपहार स्वरूप भेट की।
http://uttranews.com/2018/08/09/aakhir-kis-vajah-se-jhuth-bol-rahe-hain-rajya-sabha-sansad-baluni/