बुजुर्ग को वीडियो कॉल पर फंसाकर बनाई अश्लील क्लिप, देहरादून में शोध छात्राओं की तस्वीरों से भी की गई छेड़छाड़

देहरादून से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां साइबर ठगों ने एक बुजुर्ग को निशाना बना लिया। पहले तो वीडियो कॉल कर के…

1200 675 24737502 thumbnail 16x9 hgfff

देहरादून से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां साइबर ठगों ने एक बुजुर्ग को निशाना बना लिया। पहले तो वीडियो कॉल कर के बुजुर्ग से बात की गई फिर कुछ देर में कॉल करने वाली महिला ने कपड़े उतारने शुरू कर दिए। यह सब अचानक हुआ जिससे बुजुर्ग घबरा गया और जल्दबाजी में कॉल काट दी। लेकिन इसके बाद उसकी परेशानी और बढ़ गई।

जिस महिला ने वीडियो कॉल की थी उसी ने बाद में उसी बुजुर्ग को अश्लील वीडियो भेज दिया। कहा गया कि यह वीडियो तुम्हारा ही है और अब इसे वायरल कर दिया जाएगा। इसके बाद ठगों ने पैसों की मांग शुरू कर दी। डरे हुए बुजुर्ग ने जैसे तैसे पुलिस से संपर्क किया। मामला साइबर थाने पहुंचा तो पता चला कि ठगों ने पहले से उसकी प्रोफाइल की जानकारी निकाल ली थी और उसी के आधार पर उसे झांसे में लिया गया।

पुलिस ने बुजुर्ग की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि लोग अनजान नंबर से आई वीडियो कॉल से बचें और किसी भी अनजान व्यक्ति से बातचीत करते वक्त सतर्क रहें। ऐसे मामलों में तुरंत साइबर हेल्पलाइन पर शिकायत करना जरूरी होता है।

इस घटना के साथ ही एक और मामला सामने आया है जिसमें एक केंद्रीय संस्थान में पढ़ने वाली छात्राओं की अश्लील फोटो एडिट कर के सोशल मीडिया पर डाल दी गई। छात्राओं ने इसकी शिकायत की है और जांच शुरू हो गई है। पुलिस इसे भी साइबर अपराध से जोड़ कर देख रही है और जल्द ही आरोपियों तक पहुंचने का दावा कर रही है।