उत्तराखण्ड ब्रेकिंग- हरीश रावत पर मुकदमे का पुलिस ने किया खंडन

एक न्यूज पोर्टल पर प्रसारित खबर को बताया फेक न्यूज कहा- अफवाहों से सावधान रहें, सोशल मीडिया में भ्रामक सूचना फैलाने वालों के विरुद्ध होगी…

एक न्यूज पोर्टल पर प्रसारित खबर को बताया फेक न्यूज

कहा- अफवाहों से सावधान रहें, सोशल मीडिया में भ्रामक सूचना फैलाने वालों के विरुद्ध होगी कार्रवाई


पिथौरागढ़। विधानसभा चुनाव 2022 के संदर्भ में एक न्यूज पोर्टल की खबर को पुलिस ने अफवाह बताया है। चुनाव आयोग के आदेश पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने संबंधी खबर का जनपद पुलिस ने खंडन कर कहा कि यह भ्रामक व झूठी खबर प्रसारित की जा रही है, जो असत्य है।

298


पुलिस अधीक्षक कार्यालय का कहना है कि विधानसभा चुनाव 2022 के संबंध में आर्मी की ड्रेस पहने एक व्यक्ति द्वारा अन्य व्यक्तियों के नाम से पोस्टल बैलेट से एक ही प्रत्याशी के पक्ष में वोट डालने व साथ में अन्य लोगों को भी वोट देने को उकसाने के संबंध में सोशल मीडिया में पोस्ट वायरल की गई है, जिस पर गत 22 फरवरी को विधानसभा क्षेत्र 43 डीडीहाट से कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप सिंह पाल की ओर से
तहरीर दी गई।

उसके आधार पर थाना डीडीहाट में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 171 डी, 171 एफ तथा लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 128, 136 के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है, जिसकी जांच की जा रही है।


पुलिस का कहना है कि इस प्रकार के भ्रामक, झूठे और द्वेष फैलाने वाली तथा साम्प्रदायिक सद्भाव पर प्रतिकूल प्रभाव डालने वाली सूचना, टिप्पणी पोस्ट करना या उसको बिना प्रमाणिकता के प्रसारित करना, नितान्त आपत्तिजनक है। जनपद पुलिस इस तरह के दुष्प्रचार करने वालों पर नज़र रख रही है, जिनके विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जाएगी। पुलिस ने लोगों से अफवाह, सनसनी और भ्रामक सूचनाओं के संबंध में जानकारी देकर पुलिस का सहयोग करने की अपील की है।