अभी अभी

लाखों की ज्वैलरी चोरी करने वाला शातिर चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

IMG 20231008 WA0141

खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now

कुवंर सिंह चौहान पुत्र गोपाल सिंह चौहान निवासी नूतन कालोनी, हिम्मतपुर तल्ला ने लिखित तहरीर दी कि अज्ञात व्यक्ति के द्वारा उनके घर पर चोरी की घटना को अन्जाम दिया गया है।

जिसके आधार पर थाना मुखानी में मुकदमा धारा-380/457 पंजीकृत किया गया।वही वादी सुरेन्द्र सिंह बिष्ट पुत्र किशन सिंह निवासी भगवानपुर रोड, लोहरियासाल तल्ला ने लिखित तहरीर दी कि अज्ञात व्यक्ति के द्वारा उनके घर पर चोरी की घटना को अन्जाम दिया गया है। जिसके आधार पर थाना मुखानी धारा-380/457 पंजीकृत किया गया। दोनों मुकदमों की विवेचना उपनिरीक्षक गुरविन्दर कौर द्वारा सम्पादित की जा रही है।

थाना स्तर पर गठित पुलिस टीमों द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए आरोपियों की सुरागरसी पतारसी व संदिग्धों से पूछताछ की गयी। क्षेत्र में मुखबिर लगाये गये तथा घटनास्थलों के आसपास लगे लगभग 100-120 सीसीटीवी कैमरे खंगाले गये। अथक प्रयासों द्वारा पुलिस टीम को अभियुक्त के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण पुख्ता जानकारी मिली जिसके 7 अक्टूबर को मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपी को *रौले की पुलिया के पास आरके टैंट रोड के पास से गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्त की निशानदेही पर उसके कब्जे से चोरी/नकबजनी को सामान भी बरामद कर लिया गया। अभियुक्त का नाम/पता- राजकुमार राठौर पुत्र राम अवतार निवासी राजविहार कालोनी, फेस-2 थाना मुखानी जनपद नैनीताल उम्र-23 वर्ष।घटनाक्रम 01 से सम्बन्धित बरामदा माल एक जोडी झुमके पीली धातु, एक जोडी टाप्स, एक मंगलसूत्र पीली धातु व 3600 रुपये।घटनाक्रम 02 से सम्बन्धित बरामदा माल एक जोड़ी झुमके पीली धातु, एक जोडी हाथ के कड़े पीली धातु व एक मंगलसूत्र।

Related posts

Bageshwar- डीएम ने जांची स्टॉग रूम की सुरक्षा व्यवस्था, सुरक्षा कर्मियों को दिए यह निर्देश

Newsdesk Uttranews

चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने की मांग को लेकर एसएसपी से मिले जनाधिकार मंच के कार्यकर्ता

कोरोना (corona virus)का कोहराम: सीबीएसई (CBSE), जेईई मेन्स (JEE Mains) समेत सभी परीक्षाएं 31 मार्च तक स्थगित, केंद्र सरकार ने जारी किए आदेश

UTTRA NEWS DESK