छत्तीसगढ़ की राजधानी में हुए एक सनसनीखेज हत्याकांड में खुलसी हो रहे हैं। दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार हुए आरोपी दंपति को रायपुर पुलिस ले गई है। छत्तीसगढ़ पुलिस आरोपी अंकित उपाध्याय और उनकी पत्नी शिवानी शर्मा को देर रात लगभग 10:00 बजे लेकर रायपुर चली गई।
पुलिस दोनों को कोर्ट में पेश करेगी, जहां उन्हें डिमांड मिलेगी रिमांड पर लेने के बाद उनसे मर्डर के बारे में पूछताछ की जाएगी। हालांकि अभी तक पूरी तरह यह वजह सामने नहीं आई है कि किशोर पैकरा की हत्या क्यों की थी।
पुलिस सूत्रों का कहना है की हत्या का मामला संपत्ति से जुड़ा हुआ है। मृतक किशोर शारीरिक रूप से अक्षम था और उसके नाम जमीन थी जिसे 50 लाख रुपए में बेचा गया था। किशोर की देखभाल यही दंपती करता था तो जमीन भी इन्ही के जरिए बिकी थी। जमीन जब 50 लाख में बिकी तो दंपती ने किशोर को 30 लाख रुपये जमीन के दाम बताए थे।
बताया जा रहा है कि किशोर को जब पता चला कि उसे ₹20 लाख कम मिले हैं तो उनसे उसने बचे हुए पैसों की मांग की। इसके बाद दंपती आरोपी अंकित उपाध्याय और शिवानी शर्मा ने मिलकर किशोर की हत्या कर दी।
हत्या करने के बाद सब स्टील ट्रंक में सब को डाल दिया और उसमें सीमेंट डाल दी फिर आरोपी ट्रंक को रायपुर के इंद्रप्रस्थ नाम की कॉलोनी के सुनसान इलाके में फेंक दिया। आरोपी यहां से दिल्ली फरार हो गए, जहां से उन्हें गिरफ्तार किया गया।
