पीएम मोदी की हुंकार– जब सिंदूर बारूद बनता है, तो दुश्मन मिट्टी में मिलते हैं

बीकानेर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को करीब 26 हजार करोड़ रुपये की बड़ी परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इसके बाद जनसभा को…

बीकानेर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को करीब 26 हजार करोड़ रुपये की बड़ी परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इसके बाद जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र किया और पाकिस्तान पर तीखा हमला बोला।

मोदी ने कहा कि आतंकियों ने 22 अप्रैल को हमारी बहनों की मांग का सिंदूर उजाड़ा था। वो हमला पहलगाम में हुआ था, लेकिन उसकी चुभन पूरे देश ने महसूस की थी। उन्होंने कहा कि उन गोलियों से सिर्फ कश्मीर नहीं बल्कि पूरे देश का सीना छलनी हुआ था। इसके बाद देश के हर नागरिक ने ठान लिया था कि इसका जवाब देना है, और ऐसा जवाब देना है जिसे पूरी दुनिया देखे।

मोदी ने कहा कि हमारी सेना को हमने पूरी छूट दी। तीनों सेनाओं ने मिलकर जो काम किया उसने पाकिस्तान को हिला कर रख दिया। सिर्फ 22 मिनट में आतंकियों के 9 बड़े ठिकाने नेस्तनाबूद कर दिए गए। उन्होंने कहा कि जब सिंदूर बारूद बनता है तो उसका नतीजा क्या होता है, ये अब दुश्मनों ने भी देख लिया है।

उन्होंने मंच से कहा कि राजस्थान की धरती हमेशा से शौर्य और बलिदान की गवाह रही है। पांच साल पहले जब बालाकोट में एयरस्ट्राइक हुई थी, तब भी मेरी पहली सभा राजस्थान की सीमा पर हुई थी। और अब जब ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार जनसभा कर रहा हूं, तो वो भी इसी वीरभूमि बीकानेर में हो रही है।