अल्मोड़ा के सभी कार्यालयों में प्लास्टिक पर प्रतिबंध(Plastic ban),डीएम ने दिए आदेश

editor1
1 Min Read

Plastic ban in all offices of Almora, DM ordered

Screenshot-5

अल्मोड़ा 08 अपै्रल, 2022-अल्मोड़ा के समस्त कार्यालयों में प्लास्टिक पर प्रतिबंध (Plastic ban)लगा दिया है।

holy-ange-school

ezgif-1-436a9efdef

अब कार्यालयों में प्लास्टिक की बोतलों, गिलास, प्लेट या अन्य वस्तुओं का प्रयोग निषिद्द (Plastic ban)रहेगा।


जिलाधिकारी वन्दना ने बताया कि शासन से प्राप्त निर्देशानुसार समस्त नगर निकायों एवं शहरी क्षेत्र के अन्तर्गत समस्त कार्यालयों में प्लास्टिक से सम्बन्धित किसी भी वस्तु (यथा प्लास्टिक की बोतल, गिलास, प्लेट, थाली आदि) का प्रयोग पूर्णतः प्रतिबन्धित (Plastic ban)किया गया है।

  जिलाधिकारी ने उक्त सम्बन्ध में समस्त विभागाध्यक्ष/कार्यालयाक्षों को निर्देश दिये है कि विभागीय बैठकों, सेमिनार/कार्यशालाओं में प्लास्टिक से निर्मित सामग्री पूर्णरूप से प्रतिबन्धित रहेगी। 

समस्त कार्यालयों में पानी पीने हेतु वाटर डिस्पेंसर की व्यवस्था की जाय तथा नान प्लास्टिक बोतल का प्रयोग किया जाय।

उन्होंने समस्त विभागाध्यक्ष/कार्यालयाक्षों को निर्देश दिये है कि अपने-अपने कार्यालयों में तत्काल प्रभाव से प्लास्टिक से सम्बन्धित किसी भी वस्तु का प्रयोग प्रतिबन्धित किए जाय तथा उक्त निर्देशों के क्रम में तद्नुसार कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए अनुपालन भी कराया जाय।

Joinsub_watsapp