shishu-mandir

पि​थौरागढ़ में किसान मेला 12—13 फरवरी को

Newsdesk Uttranews
2 Min Read


मेले में बीज परिवर्तन कर सकेंगे किसान

new-modern
gyan-vigyan


काश्तकारों को उन्नत खेती और उत्पादों को उचित मूल्य व बाजार उपलब्ध कराने को मिलेगी जानकारियां

saraswati-bal-vidya-niketan


पिथौरागढ़। आगामी 12 व 13 फरवरी को जिला मुख्यालय के देव सिंह मैदान में दो दिवसीय किसान मेले आयोजित किया जाएगा। किसान मेले की तैयारी के संबंध में एक बैठक प्रभारी जिलाधिकारी वन्दना की अध्यक्षता में हुई, जिसमें विभिन्न विभागों को जिम्मेदारियां सौंपी गयी। बैठक में प्रभारी जिलाधिकारी वन्दना ने कहा कि जनपद के किसानों को मेले के माध्यम से उन्नतशील खेती और उत्पादों को उचित मूल्य एवं बाजार मुहैया कराने को लेकर क्रेताओं से सीधे किसानों को जोड़े जाने आदि के बारे में जानकारियां मुहैया करायी जायेगी। मेले में बीज प्रर्दशनी लगायी जायेगी जिससे किसान उन्नतशील बीजों को क्रय करने के साथ ही एक-दूसरे से बीज परिवर्तन कर सकते हैं। इसके लिए उन्होंने जनपद के समस्त किसानों से अपील की कि बीज परिर्वतन के लिए वह अपने खेतों में उत्पादित विभिन्न बीजों का सैंपल आगामी 7 फरवरी तक विकास भवन में जमा कराकर अपना पंजीकरण करा सकते हैं।
किसान मेले का मुख्य उद्ेश्य जनपद में किसानों की आय को दोगुना करने के लक्ष्य को पूरा करने को लेकर उन्हें ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि, पशुपालन, औद्यानिक क्षेत्रों में बेहतर आर्थिक लाभ मुहैया कराने व इस क्षेत्र में अधिक से अधिक रोजगार बढ़ाये जाने के लिए उन्हें आधुनिक तकनीक, उत्पादों को उचित मूल्य एवं बाजार उपलब्ध कराना है। मेले में विभिन्न विशेषज्ञ, क्रेता आदि भी बाहरी जनपदों व प्रदेशों से आमंत्रित किये जा रहे हैं। प्रभारी जिलाधिकारी ने किसान मेले के वृहद प्रचार-प्रसार के निर्देश सभी विभागों को दिए। बैठक में मुख्य उद्यान अधिकारी डा. मीनाक्षी जोशी, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डा. विद्यासागर कापड़ी, उप परियोजना निदेशक ग्राम्या एमएस कुंवर, आईएलएसपी के परियोजना प्रबंधक कुलदीप बिष्ट, डिप्टी सीवीओ डा. पंकज जोशी, चिया संस्था के अभिषेक सहित कृषि, मत्स्य व अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
———– फोटो