पिथौरागढ़। सीबीएसई की दसवीं की परीक्षा में न्यू बियरशिबा पब्लिक स्कूल पिथौरागढ़ के छात्रों का शानदार प्रदर्शन रहा। स्कूल के 10वीं के छात्र सूरज सिंह ने 98 प्रतिशत अंक हासिल कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इनके अलावा काव्यांशी उपाध्याय 96.8 प्रतिशत के साथ दूसरे, निशांत तिवारी और प्रवीन सिंह चौहान 96.6 प्रतिशत अंक हासिल कर संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहे हैं। अभ्युदय ऐरी ने 96 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। स्कूल के प्रबंधक एडवोकेट भुवन भाकुनी ने इस सफलता पर विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि स्कूल का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा है।
दूसरी ओर सिटी पब्लिक स्कूल पिथौरागढ़ के 12वीं के विद्यार्थियों का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा। विद्यालय परिवार ने सभी बच्चों को बधाई दी है। स्कूल मे 89.9 अंक प्राप्त कर निम्मी पंत प्रथम रही हैं। वहीं प्रांजल तिवारी ने 83 तथा निहारिका वर्मा ने 79 अंक के साथ क्रमश द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल किया। विद्यालय के प्रबंधक नवीन कोठारी, प्रधानाचार्य त्रिलोचन उपाध्याय व सीमा वर्मा ने सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना के साथ बधाई दी है।