अभी अभीउत्तराखंडपिथौरागढ़

पिथौरागढ़ पुलिस ने जीते 6 स्वर्ण समेत 11 पदक

IMG 20230802 WA0097

खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now

पिथौरागढ़। 22वीं वाहिनी पुलिस कुश्ती क्लस्टर प्रतियोगिता 2023 का आयोजन, जनपद ऊधमसिंह नगर में हुआ। इसमें जनपद पिथौरागढ़ के खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 6 स्वर्ण, 4 रजत और 1 कांस्य के साथ कुल 11 पदक हासिल किए। विजेता खिलाड़ियों को पुलिस अधीक्षक लोकेश्नेवर सिंह ने शुभकामनाएं देते हुए सम्मानित किया।

इस प्रादेशिक अंतर्जनपदीय कुश्ती क्लस्टर में कुश्ती, कबड्डी, बॉक्सिंग, वेटलिफ्टिंग, बॉडी बिल्डिंग, आर्म कुश्ती व पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिताएं शामिल थीं। इनमें अपर उप निरीक्षक विनीता नेगी और अपर उनि हेमन्ती मेहता ने बॉक्सिंग में 1 – 1 गोल्ड मेडल जीता। वहीं कांस्टेबल चालक लाल सिंह नेगी ने पॉवर लिफ्टिंग में 1 गोल्ड, बॉडी बिल्डिंग में 1 गोल्ड, बॉक्सिंग 1 गोल्ड, जबकि आर्म कुश्ती व वेट लिफ्टिंग में 1-1 सिल्वर मेडल सहित कुल 3 गोल्ड 2 सिल्वर मेडल हासिल किए। वहीं कां नरेन्द्र सिंह रावत ने बॉडी बिल्डिंग में 1 गोल्ड, हेड का संजय सिंह रौतेला ने वेट लिफ्टिंग व बॉडी बिल्डिंग में एक – एक सिल्वर तथा कुश्ती में एक ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया।

यह भी पढ़े   भारत-अमेरिकी संयुक्त सैन्य युद्धाभ्यास 2018 चौबटिया में 16 सितम्बर से

Related posts

Teachers day Special- शिक्षक की जीवन में भूमिका

Newsdesk Uttranews

Haridwar में इंफ्लूएंजा-ए के संदिग्ध मरीजों के चलते एलर्ट मोड में आया स्वास्थ्य विभाग

Newsdesk Uttranews

Almora- संगठन की मजबूती को शक्ति केंद्रों में कार्यशाला का आयोजन, पढ़ें पूरी खबर