shishu-mandir

Pithoragarh- पेयजल आपूर्ति बहाल ना होने पर जल संस्थान के अफसरो का वेतन रोकने के दिये आदेश

Newsdesk Uttranews
2 Min Read
Screenshot-5


पिथौरागढ़ (Pithoragarh)। तहसील मुनस्यारी में मंगलवार को जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने आपदा प्रभावितों का हाल जाना तथा विकास खण्ड सभागार में जन समस्याएं सुनीं। जिलाधिकारी ने मुनस्यारी में कालीन प्लांट बंद होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उद्योग विभाग के अधिकारियों का वेतन रोकने के दिए आदेश दिए।

new-modern
gyan-vigyan

saraswati-bal-vidya-niketan

साथ ही मुनस्यारी और आसपास के इलाकों में पेयजल आपूर्ति बहाल न होने पर जिम्मेदार अधिकारियों का वेतन रोकने के भी आदेश दिए।


जिलाधिकारी ने स्थानीय लोगों, आपदा प्रभावितों व अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ बैठक की। इस दौरान लोगों ने अपनी समस्याओं को प्रमुखता से रखा। बताया कि मुनस्यारी मुख्यालय व आसपास के गांवों में पेयजल आपूर्ति ठप है। इस पर उन्होंने सख्त नाराजगी जताई और जल संस्थान के जिम्मेदार अधिकारियों का वेतन रोकने के आदेश दिए। डीएम ने उद्योग विभाग को कालीन प्लांट को जल्द संचालित करने के निर्देश दिए।

बीते दिनों जीआईसी के कक्ष में अवैध लकड़ी का जखीरा मिलने और अब तक दोषियों के खिलाफ कार्रवाई न करने पर उन्होंने खंड शिक्षा अधिकारी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने को कहा। डीएम ने कहा प्रभावितों को हरसंभव राहत पहुंचाना प्रशासन की जिम्मेदारी है। उन्होंने एसडीएम को शीघ्र प्रभावितों को मुआवजा व अन्य राहत देने के निर्देश दिए। मुनस्यारी भ्रमण के दौरान डीडीओ गोपाल गिरी, एसडीएम भगत सिंह फोनिया, तहसीलदार एके सिंह, भावना देवी, धन सिंह धामी, भूपेंद्र सहित कई लोग मौजूद थे।