पिथौरागढ़ का लघु पुस्तक मेला : एक रिपोर्ट
तरुण पन्त
पिथौरागढ़। दिनांक 29 और 30 अक्टूबर को महाविद्यालय पिथौरागढ़ में ‘आरंभ स्टडी सर्किल ‘ और छात्रसंघ के संयुक्त प्रयास से पहली बार दो दिवसीय ‘लघु पुस्तक मेला’ का आयोजन किया गया। पुस्तक मेले में गार्गी प्रकाशन, राजकमल प्रकाशन समूह, राजपाल पब्लिकेशन, सस्ता साहित्य मंडल प्रकाशन, समय साक्ष्य, सदीनामा जैसे प्रकाशन समूहों के अलावा प्रतियोगी परीक्षाओं से सम्बन्धित पुस्तकें प्रकाशित करने वाले अरिहंत और उपकार प्रकाशन जैसे प्रकाशकों के स्टाल भी लगे.
पुस्तक मेले का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ डी एस पांगती एवं छात्रसंघ अध्यक्ष राकेश जोशी द्वारा किया गया। प्राचार्य डॉ पांगती ने महाविद्यालय में पढ़ने की संस्कृति को आगे बढ़ाने के लिए आरंभ स्टडी सर्किल और छात्रसंघ की पहल को सराहा। दोनों ही सुबह10 बजे से तकरीबन शाम ६ बजे तक लगे विभिन्न प्रकाशनों के यह स्टाल महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं और शिक्षकों के लिए आकर्षण का केंद्र बने रहे.
पुस्तक मेले में शहर के सभी प्रमुख विद्यालयों से आये विद्यार्थियों ने विभिन्न किताबों के बारे में प्रकाशकों से जाना व आयोजकों से उनके विद्यालयों में इस तरह के आयोजन करवाने की इच्छा जाहिर की।
आजादी मेरा ब्रांड,जूठन, मुर्दहिया, मणिकर्णिका, राग़ दरबारी, कश्मीरनामा, आज के आइने में राष्ट्रवाद,समय का संक्षिप्त इतिहास, गुलजार की पाजी नज्में, गार्गी प्रकाशन से प्रकाशित सवालों की किताब, पाब्लो नेरुदा और राजकमल से प्रकाशित केदारनाथ सिंह के कविता संग्रह, अरुणा रॉय की आर.टी.आई.:कैसे आई, नरेंद्र दाभोलकर श्रृंखला, अमर्त्य सेन और ज्यां द्रेज की ‘भारत और उसके विरोधाभास’ आदि ने पुस्तक प्रेमियों का का विशेष ध्यान खींचा. गार्गी प्रकाशकों से मिली जानकारी के अनुसार उनकी लगभग 70% किताबें पुस्तक मेले में बिक गयी. अन्य प्रकाशकों ने भी पुस्तक मेले को सफल बताते हुए कहा कि ये एक सुखद आश्चर्य है कि इतने दूरस्थ जनपद में किताबों के प्रति इतना लगाव और उत्साह है.
मेले में साहित्य के साथ ही प्रतियोगी पुस्तकों के प्रति परीक्षाओं की तैयारी करते युवा काफी खोजी नजर आए। स्कूली विद्यार्थियों के अलावा महाविद्यालय के साथियों में भी इस पुस्तक मेले के प्रति सकारात्मक रूख रहा। 7000 छात्र संख्या वाले इस महाविद्यालय में नियमित रूप से आने वाले लगभग हर विद्यार्थी ने पुस्तक मेले में भागीदारी की। पुस्तक मेले के दौरान सभी प्रतिभागियों में परस्पर पुस्तकों के प्रकाशन तथा उसकी विषय वस्तु को लेकर चर्चा का माहौल रहा।
‘आरंभ स्टडी सर्किल ’ के महेंद्र रावत ने इस ‘लघु पुस्तक मेले’ के आयोजन में आई चुनौतियों के बारे में बताते हुए कहा कि “अधिकांश प्रकाशक पिथौरागढ़ जैसे दूरस्थ जनपद में आने को ही तैयार नहीं थे. चुनिन्दा प्रकाशनों ने ही पहाड़ में कदम रखने का साहस किया. जहां कुछ प्रकाशक इतनी अधिक दूरी तय करने के प्रति सहज नहीं थे वहीँ कुछ प्रकाशक एक सीमान्त जनपद में किताबों की बिक्री के प्रति आशंकित थे. इस सब के बावजूद कुछ प्रकाशकों ने अपने प्रकाशन की किताबें पुस्तक मेले हेतु भिजवाई.”
‘मिनी बुक फेयर’ के समापन पश्चात आयोजन के सफल रहने पर ‘आरंभ स्टडी सर्किल ‘ ने अपने सोशल मीडिया पेज से लिखा कि- ‘लघु पुस्तक मेले’ के प्रति छात्र-छात्राओं-शिक्षकों-साहित्यकारों और आम जनों का इतना उत्साह और आकर्षण देख इस पहले दो दिवसीय पुस्तक मेले को आयोजित करवाने में लगी मेहनत सफल होती नजर आई.

