Pithoragarh- मुनस्यारी में बर्फबारी, थल-मुनस्यारी रोड बंद

Newsdesk Uttranews
2 Min Read
Screenshot-5

पिथौरागढ़ Pithoragarh। जिले में लगातार तीसरे दिन शुक्रवार को भी मौसम का मिजाज बदला रहा और इस दौरान पर्यटन नगरी मुनस्यारी सहित विभिन्न ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हुई, जबकि निचले इलाकों में कहीं तेज बौछारें तो जिला मुख्यालय सहित अनेक जगहों पर हल्की बूंदाबांदी हुई।

holy-ange-school

इसके चलते जिला सर्द हवाओं की चपेट में है और आम जनजीवन प्रभावित है। वहीं बर्फबारी के चलते बृहस्पतिवार रात बंद हुआ थल-मुनस्यारी मोटर मार्ग शुक्रवार शाम तक नहीं खुल पाया।

ezgif-1-436a9efdef

यह भी पढ़े

Pithoragarh-पूर्व सीएम रावत ने किया क्लीनिक का उद्घाटन

Pithoragarh— प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा सरकार का पुतला फूंका


इससे पहले बृहस्पतिवार शाम और फिर मध्यरात्रि में मुख्यालय सहित जिले के विभिन्न भागों में कहीं मध्यम तो कहीं हल्की बारिश हुई। इस दौरान मुनस्यारी नगर में 3 इंच और कालामुनि क्षेत्र में डेढ़ फिट हिमपात दर्ज किया गया। इस बीच अधिक ऊंचाई वाले अन्य इलाकों में जोरदार बर्फबारी हुई।

बर्फबारी के चलते थल-मुनस्यारी स्टेट हाईवे बृहस्पतिवार रात बंद हो गया। इधर शुक्रवार सुबह आसमान में छिटके बादलों के बीच धूप निकली। मगर दोपहर से एकाएक मौसम ने तेजी से करवट बदला और ठंडी हवाओं के साथ काले बादल घिर आए।

अल्मोड़ा: योग विभाग में होगा अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस (International conference) का आयोजन, कई देशों के लोग लेंगे हिस्सा

जिला मुख्यालय में अपरान्ह करीब तीन बजे तक आसमान बादलों से ढका रहा और इस दौरान कुछ देर तक हल्की बूंदाबांदी हुई। करीब साढ़े तीन बजे आसमान में छिटके बादलों के बीच धूप निकल आई। वहीं मुनस्यारी सहित ऊंचाई वाले इलाकों में शाम करीब चार बजे तक बर्फबारी जारी थी।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw

Joinsub_watsapp