पिथौरागढ़ धारचूला के पास रात को तवाघाट से लौट रहे एक कंपनी के पिकअप वाहन का खाई में गिरना इलाके में सनसनी फैल गया। वाहन में दो लोग सवार थे जिसमें से एक घायल हो गया है और दूसरा लापता बताया जा रहा है। पुलिस एसडीआरएफ और एसएसबी की टीम घटना स्थल पर पहुंचकर लापता चालक की तलाश में जुटी हुई है।
घायल युवक को रात को ही रेस्क्यू कर धारचूला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है। घटना के समय भारी बारिश हो रही थी और वाहन बड़गाम ब्रिज के पास पहाड़ी से गिरे पत्थर से टकराकर करीब 150 मीटर नीचे काली नदी के किनारे जाकर रुका। घायल युवक ने बताया कि वह HCC कंपनी में काम करता है और तवाघाट से धारचूला जा रहे थे। वहीं दूसरा युवक अभी भी खोज में है।
जिले में लगातार बारिश के कारण सड़क दुर्घटनाएं बढ़ गई हैं। हाल ही में पिथौरागढ़ घाट टनकपुर मार्ग में पहाड़ी से बोल्डर गिरने से एक कार क्षतिग्रस्त हुई थी जिसमें सवार सभी लोग सुरक्षित रहे। एक माह पहले मुवानी में जीप दुर्घटना में आठ लोगों की मौत हुई थी और पांच घायल हुए थे। वहीं देवतपुरचौडा गांव में पहाड़ी से गिरते बोल्डर से एक 11 वर्षीय किशोर की मौत हुई थी। बारिश के कारण जिले भर के स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया।
