shishu-mandir

Bageshwar- विधानसभा चुनाव के मद्देनजर दिव्यांगजन जागरूकता रथ रवाना

editor1
1 Min Read
Screenshot-5

बागेश्वर। 16 जनवरी, 2022- विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 में शत प्रतिशत दिव्यांगजन जागरूक होकर निर्वाचन महोत्सव में अपने मतदान का प्रयोग कर सके इस हेतु जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत कुमार ने रविवार को कलैक्ट्रेट से दिव्यांग जागरूकता रथ को हस्ताक्षर कर हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।

new-modern
gyan-vigyan

जिलाधिकारी ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा (पीडब्लूडी) पर्सन विथ डिसेबलिटीस एप को लांच किया गया है जिसका उद्देश्य दिव्यांगजनों की मतदान में भागीदारी बढाना, दिव्यांगजनों को मतदान हेतु प्रोत्साहित करना एवं उनको सुगम निर्वाचन हेतु सम्पूर्ण सुविधायें एवं मदद उपलब्ध कराना है। एप के माध्यम से दिव्यांगजन ऑनलाईन दिव्यांग मतदाता पंजीकरण हेतु आवेदन, ह्विलचियर हेतु बुकिंग कर सकते है।

उन्होंने सभी दिव्यांगजनों से अपील की है कि वे शतप्रतिशत अपने मतदान का प्रयोग करें। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव, मुख्य विकास अधिकारी डीडी पंत, प्रभागीय वनाधिकारी हिमांषु बागरी, मुख्य शिक्षा अधिकारी जीएस सोन आदि मौजूद थे।