अल्मोड़ा:: जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्र सरयू घाटी के मेलगांव में इन दिनों रामलीला की धूम चल रही हैं । मेलगांव मे पिछले 20 वर्षो से रामलीला का आयोजन किया जा रहा है जहा ग्रामीणों के आपसी सहयोग से यह रामलीला का आयोजन संभव हो रहा है जहां पर लोग अपने व्यक्तिगत संसाधनों से कराते आ रहे है ।
बीते रोज रामलीला में राम शबरी मिलन का भावपूर्ण मंचन किया गया।
वनवासी राम ने शबरी के बेर चख उनका उद्धार किया।
अन्य प्रसंगों में सुग्रीव से राम की मित्रता हुई, राम को सुग्रीव ने अपना दुःख साझा किया व सुग्रीव और बाली की लड़ाई मे राम ने बाली का वध किया जहा पंपापुर मे सुग्रीव का राज्यभिषेक हुआ।
इस दौरान अध्यक्ष नन्दा बल्लभ जोशी, बसंत बल्लभ जोशी प्रधान खष्टि देवी, प्रधान अर्जुन राम रमेश जोशी, हरीश जोशी, गोपाल जोशी प्रधान गिरीश पांडेय से कार्यक्रम संचालन में सहयोग दिया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व विस अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल , पीतांबर पांडेय, चंदन बोरा, ब्लाक प्रमुख लीला बिष्ट , पूरन बिष्ट, दीवान सिंह, संतोष पंत, कुंदन सिंह गैडा, हरीश जोशी व क्षेत्र के कई लोग मौजूद रहे ब्लाक प्रमुख द्वारा रामलीला कमेटी को 1 लाख रुपये की घोषणा की।
