पेंशन कर्मचारियों की बुढ़ापे की लाठी, सरकार ने किया कर्मचारियों के साथ अन्याय

उत्तरा न्यूज डेस्क
1 Min Read

IMG 20181001 WA0037

अल्मोड़ा:- शिव मंदिर सेराघाट मे पुरानी पेंशन बहाली की माँग को लेकर एक बैठक आयोजित की गयी। बैठक को सम्बोधित करते हुए भैंसियाछाना ब्लाॅक संयोजक राजू महरा ने कहा कि पेंशन कर्मचारी एवं शिक्षक वर्ग की बुढ़ापे की लाठी है लेकिन पूर्व की सरकारों ने कर्मचारियों को नयी पेंशन योजना के अन्तर्गत लाकर उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है। जिससे कर्मचारी एवं शिक्षक वर्ग स्वयं को ठगा हुआ महसूस कर रहें है। उन्होंने बताया कि पुरानी पेंशन की माँग को लेकर भैंसियाछाना ब्लाॅक में भी कार्यकारिणी का गठन कर आन्दोलन को गति प्रदान की जाएगी । बैठक की अध्यक्षता रघुवीर सिंह मेहता ने की।
बैठक मे गोकुल दुर्गापाल, अमर सिंह राणा, अशोक बनकोटी, गिरीश बिष्ट, मोहन सिंह, नन्दन सिंह, सरिता, रोशन जहाँ सहित अनेक शिक्षक कर्मचारी मौजूद थे।

Joinsub_watsapp