सैकड़ो वर्ष पुरानी परंपरा है पाटिया में खेली जाने वाली बग्वाल
हर्षवर्धन पाण्डेय
अल्मोड़ा । ताकुला विकासखण्ड के ऐतिहासिक गांव पाटिया में आज बग्वाल के मौके पर बग्वाल का आयोजन होगा। क्षेत्र में सदियों से चली आ रही बग्वाल खेलने की प्रथा इस बार भी पूरे रश्मो रिवाज के साथ मनाने की तैयारिया चल रही है। इस बग्वाल में चार गांव के योद्धा हिस्सा लेकर सदियों पुरानी परम्परा को कायम रखते हुए पत्थर युद्ध खेलते है । कुछ अन्तराल चला यह तक युद्ध किसी पक्ष के बग्वाल खेल रहे योद्धा द्वारा नदी में पानी पीने के बाद शांत हो जाती है।
पाटिया क्षेत्र के पचघटिया में खेले गये इस बग्वाल में पाटिया, भटगांव , जाखसौड़ा और कसून के ग्रामवासी हिस्सा लेते हे। और इसे देखने के लिये क्षेत्रा के दर्जनों गांवों के लोग आते है। पाटिया और कोट्यूड़ा के बीच मूलतः खेले जाने वाले इस युद्ध में कोटयूड़ा के साथ कसून और जाखसौड़ा तथा पाटिया के साथ भटगांव के योद्धा भाग लेते है।

