भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से हटा पटौदी ट्रॉफी का नाम, अब तेंदुलकर और एंडरसन के सम्मान में दी जाएगी नई पहचान

भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज अब पटौदी ट्रॉफी के नाम से नहीं खेली जाएगी. इस बार इस मुकाबले को सचिन तेंदुलकर…

n6673363281749188900443741b1e46be9d5047b6fbae17743dfb2fe5101f093b6548df3bf6562a2b45f464

भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज अब पटौदी ट्रॉफी के नाम से नहीं खेली जाएगी. इस बार इस मुकाबले को सचिन तेंदुलकर और जेम्स एंडरसन ट्रॉफी के नाम से जाना जाएगा. ये फैसला अब आधिकारिक तौर पर ले लिया गया है. साल 2007 से जो पटौदी ट्रॉफी चली आ रही थी वो अब इतिहास बन चुकी है. 20 जून से शुरू होने वाली इस सीरीज में अब नया नाम सामने आएगा.

दरअसल 2007 में जब भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मुकाबलों के 75 साल पूरे हुए थे तब इस सीरीज का नाम पटौदी ट्रॉफी रखा गया था. इस नाम के पीछे मकसद भारत के पूर्व कप्तान इफ्तिखार अली खान पटौदी और मंसूर अली खान पटौदी को सम्मान देना था. लेकिन अब उस नाम को पूरी तरह हटा दिया गया है.

सचिन तेंदुलकर टेस्ट क्रिकेट के सबसे बड़े बल्लेबाज माने जाते हैं. उन्होंने अपने करियर में 15 हजार 921 रन बनाए हैं. सचिन ने 1989 से 2013 तक 200 टेस्ट मुकाबले खेले. वहीं जेम्स एंडरसन इंग्लैंड के सबसे सफल तेज गेंदबाज हैं. उन्होंने अब तक टेस्ट में 704 विकेट लिए हैं.

इस ट्रॉफी के नाम को लेकर पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने नाराजगी जाहिर की है. उनका कहना है कि इंग्लैंड में भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली सीरीज से पटौदी ट्रॉफी का नाम हटाना एक चौंकाने वाला फैसला है. उन्होंने ये भी कहा कि किसी खिलाड़ी के नाम पर ट्रॉफी रखने की परंपरा पहले नहीं रही. उन्होंने इसे पटौदी परिवार के योगदान के प्रति असंवेदनशीलता बताया है.

अब जो टेस्ट सीरीज होने जा रही है वो पांच मैचों की होगी. पहला मुकाबला 20 से 24 जून तक खेला जाएगा. दूसरा टेस्ट 2 से 6 जुलाई के बीच होगा. तीसरा मैच 10 से 14 जुलाई तक चलेगा. चौथा मुकाबला 23 से 27 जुलाई तक तय है. जबकि आखिरी टेस्ट 31 जुलाई से 4 अगस्त तक खेला जाएगा.