आज घोषित हुए सीबीएसई (CBSE) 10वीं कक्षा के नतीजों में होली एंजिल पब्लिक स्कूल, अल्मोड़ा के 10वीं के छात्र पार्थ पाण्डे ने 98.20 प्रतिशत अंकों के साथ स्कूल टॉप किया है।
अस्मि नेगी ने 96.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरा तथा खुशबू लटवाल ने 95.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया। लविश भगत ने 95.20 प्रतिशत, प्राची भट्ट ने 94.60 प्रतिशत, मंजरी जोशी ने 94 प्रतिशत तथा मोहित मेहरा ने 93.40 प्रतिशत अंक प्राप्त किये।
विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ० मनोज चौधरी ने सभी छात्र- छात्राओं तथा अभिभावकों को बधाई दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
विद्यालय के चेयरमैन नारायण सिंह बिष्ट, प्रबंधक बलवंत सिंह बिष्ट, दीवान सिंह बिष्ट तथा किशन सिंह बिष्ट ने भी छात्र- छात्राओं की सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए सभी छात्र- छात्राओं, अभिभावकों तथा अध्यापकों को भी बधाई तथा शुभकामनायें दी है।
इससे पहले, होली एंजिल पब्लिक स्कूल के 12वीं कक्षा के छात्र युवराज सिंह ने 93.20% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया था। उनकी सफलता की पूरी खबर यहाँ पढ़ सकते हैं।
सीबीएसई कक्षा 12वीं के टॉपर्स की प्रेरणादायक कहानियों के लिए यहाँ क्लिक करें।
सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणामों की विस्तृत जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें।CBSE Exam Results
होली एंजिल पब्लिक स्कूल, अल्मोड़ा के बारे में अधिक जानकारी और प्रवेश विवरण के लिए यहाँ क्लिक करें।