खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now
Panic - Guldar again seen in Pandekhola of Almora
अल्मोड़ा,02जुलाई 2020-अल्मोड़ा के पांडेखोला में एक बार फिर गुलदार दिखाई दिया. इससे लोगों में दहशत(Panic) फैल गई.
गुलदार यहां कर्नाटकखोला व पांडेखोला के बीच एक रेस्टोरेंट के नीचे तप्पड़ में बैठा दिखा. हालांकि गुलदार सड़क से काफी नीचे था. बावजूद लोग वहां एकत्र हो गए.
इस बीच स्थानीय लोगों व सभासद अमित साह मोनू ने वन विभाग को फोन से सूचना दी जिसके बाद रेंजर संचिता वर्मा व हरीश बिष्ट मौके पर पहुंचे. उन्होंने लोगों को जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया.
सभासद अमित साह मोनू ने बताया कि रेंजर संचिता वर्मा ने जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया है.और पिंजरा लगाने का आश्वासन दिया है.
बताते चले कि बुधवार यानि एक जुलाई को ही नगर से लगे फालसीमा क्षेत्र में एक गुलदार को पिंजरे में कैद किया. यह गुलदार भी लगातार क्षेत्र में दिख रहा था.
दो दिन पूर्व ही दो महिलाओं पर गुलदार द्वारा हमला किए जाने के बाद लोगों में दहशत (Panic)का माहौल था.
अब पांडेखोला में गुलदार दिखने से लोगों में काफी दहशत (Panic)है यहां भी गुलदार आए दिन दिखता है.
ताजा अपडेट के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw