देहरादून में सिलिंडर ब्लास्ट से दहशत, गैस रिसाव से हुआ धमाका, एक ही परिवार के पांच लोग झुलसे

देहरादून से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। महंत इंद्रेश अस्पताल के पीछे पूर्वी पटेलनगर इलाके में एक घर में गैस सिलिंडर से…

n674274445175361425469708f2c95db958a13ce63189919824f7b08e137d5d66cbcebc55c408d710037e64

देहरादून से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। महंत इंद्रेश अस्पताल के पीछे पूर्वी पटेलनगर इलाके में एक घर में गैस सिलिंडर से रिसाव हुआ। धीरे धीरे गैस कमरे में फैलती रही और सुबह करीब साढ़े छह बजे के आसपास एक छोटे से स्पार्क से पूरे कमरे में धमाका हो गया। इस हादसे में परिवार के पांच लोग झुलस गए।

जानकारी के मुताबिक जिस घर में धमाका हुआ वो विजय साहू का है जो अपने परिवार के साथ एक छोटे से कमरे में रहते हैं। हादसे के वक्त कमरे के खिड़की दरवाजे बंद थे। खाना बनाने के लिए रखे गैस सिलिंडर से रिसाव हो रहा था। किसी को इसका पता नहीं चला। जैसे ही सुबह बिजली का स्विच ऑन किया गया तो नंगी तार से चिंगारी निकली और पूरे कमरे में आग लग गई। देखते ही देखते धमाका हो गया। जिससे कमरे का एक हिस्सा और दरवाजा भी टूट गया।

धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने देखा कि दो बड़े और तीन बच्चे बुरी तरह झुलस चुके थे। सभी घायलों को तुरंत 108 की मदद से दून अस्पताल भेजा गया।

घटना की गंभीरता को देखते हुए फॉरेंसिक टीम और बम निरोधक दस्ते को मौके पर बुलाया गया। दोनों टीमों ने घटनास्थल की बारीकी से जांच की।

झुलसने वालों में विजय साहू उनकी पत्नी सुनीता और उनके तीन बच्चे अमर सनी और अनामिका शामिल हैं। सभी का इलाज अस्पताल में चल रहा है और पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।