अल्मोड़ा जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मतगणना चल रही है। खबर लिखे जाने तक क्षेत्र पंचायत सदस्य के चुनाव में सल्लाभाटकोट से कमला देवी और त्रिनैली से गोपाल मोहन भटट चुनाव जीत गए है।
कमला देवी को 282 यानि 50.45 प्रतिशत मत मिले] जबकि 460 यानि 53.74 प्रतिशत मत लेकर गोपाल मोहन भट्ट विजयी रहे।भैसियाछाना में क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए कई सीटों पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ है। इनमें नाली मल्ली में सपना बिष्ट, दशौ से पूरन सिंह, पाण्डेतोली से नीमा आर्या निर्विरोध निर्वाचित हुए है।
