पहाड़ी आर्मी का ‘हिंदू सशक्तिकरण अभियान’ अल्मोड़ा पहुंचा, मंत्री का जलाया गया पुतला

🔥 राज्य को बाहरी प्रभाव से मुक्त करने के लिए बड़े आंदोलन की जरूरत – हरीश रावतपहाड़ी आर्मी की हिंदू सशक्तिकरण यात्रा अल्मोड़ा पहुंची, जहां…

Pahari Army's 'Hindu Empowerment Campaign' reached Almora, effigy of minister burnt

🔥 राज्य को बाहरी प्रभाव से मुक्त करने के लिए बड़े आंदोलन की जरूरत – हरीश रावत
पहाड़ी आर्मी की हिंदू सशक्तिकरण यात्रा अल्मोड़ा पहुंची, जहां शिखर होटल में प्रेस वार्ता आयोजित की गई। इस दौरान संगठन के संस्थापक अध्यक्ष हरीश रावत ने कहा कि पिछले 25 वर्षों में राजनीतिक दलों ने प्रदेश को गर्त में धकेल दिया है। मूलभूत समस्याओं को हल करने के बजाय अनुचित कानूनों को थोपा जा रहा है। उन्होंने दो टूक कहा—अब पहाड़ का व्यक्ति बाहरी लोगों का अतिक्रमण सहन नहीं करेगा। जो लोग प्रदेश में दादागिरी और गुंडागर्दी कर रहे हैं, उन्हें मुंहतोड़ जवाब मिलेगा।


🚩 अब राज्य को एक और बड़े आंदोलन की जरूरत
हरीश रावत ने कहा कि अब समय आ गया है कि राजनीतिक, सामाजिक और आर्थिक क्षेत्रों से बाहरी लोगों के कब्जे छुड़ाए जाएं। इसके लिए राज्यवासी एक बड़े जनांदोलन के लिए तैयार रहें। पहाड़ी आर्मी ने अपनी प्रमुख मांगों को भी स्पष्ट किया—
🔹 सशक्त भू-कानून
🔹 मूल निवास नीति लागू करना
🔹 गो माता को राज्य माता का दर्जा
🔹 स्थानीय भाषा और त्योहारों को सरकारी मान्यता
🔹 नदियों, जंगलों और पर्यावरण के अवैध दोहन पर रोक
🔹 नशे के बढ़ते कारोबार को खत्म करना
🔹 UCC और लिव-इन रिलेशन के खिलाफ पहाड़ी हिंदू संस्कृति की रक्षा

⚡ “बाहरी प्रभाव से मुक्त होगा उत्तराखंड”
हरीश रावत ने आरोप लगाया कि सरकार बाहरी लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ देकर पहाड़ी हिंदुओं की नौकरियां, भूमि और संसाधनों को छीन रही है। उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा सदन में पहाड़ी समाज को गाली देना असहनीय है। उन्होंने चेतावनी दी—
🗣️ “या तो बाहरी लोग प्रेम से हमारी संस्कृति का सम्मान करें, या प्रेम से राज्य छोड़ दें! अगर हमारी अस्मिता और संसाधनों को नुकसान पहुंचाया गया, तो पहाड़ी लोग छोड़ेंगे नहीं!”

🔥 ‘पहाड़ बचाओ यात्रा’ पूरे उत्तराखंड में चलेगी
संयोजक विनोद शाही ने बताया कि यह यात्रा चंपावत से शुरू हुई थी, जो पिथौरागढ़,बागेश्वर होते हुए आज अल्मोड़ा
पहुंच चुकी है। इस अभियान का उद्देश्य संस्कृति, संसाधन और रोजगार के माध्यम से पहाड़ी हिंदुओं को सशक्त करना है। कुमाऊं में यात्रा 9 मार्च को हल्द्वानी में समाप्त होगी, जिसके बाद गढ़वाल क्षेत्र में दूसरे चरण की शुरुआत होगी।

Pahari Armys Hindu Empowerment Campaign reached Almora effigy of minister burnt 1

🔹 विनोद शाही ने बताया कि”हम हर जिला मुख्यालय और चौक-चौराहों पर नुक्कड़ सभाएं करेंगे और लोगों को जागरूक करेंगे कि अपनी संस्कृति और अस्मिता को बचाने के लिए लड़ाई अब जरूरी हो गई है!”

🚨 अल्मोड़ा में विरोध प्रदर्शन, मंत्री का पुतला जलाया
अल्मोड़ा के चौघानपाटा में पहाड़ी आर्मी ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, ऋतुराज खंडूरी और महेंद्र भट्ट का पुतला फूंका गया। जूते मारकर विरोध जताया गया और ऐलान किया गया कि “जो भी पहाड़ विरोधी मानसिकता रखेगा, उसका अंजाम बुरा होगा!”

इस दौरान आंदोलन में शामिल प्रमुख लोग:
➡️ मोहन कांडपाल, पार्षद भूपेंद्र जोशी,पार्षद नवीन आर्या,संजय गोस्वामी, कैप्टन बलवंत सिंह खेतवाल, प्रकाश पांडेय, राहुल कुमार, वीरेंद्र नेगी, गिरीश नाथ गोस्वामी, फौजी भुवन पांडेय, भगवंत सिंह राणा, विनोद नेगी, गौरव गोस्वामी सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।