हमारी पुरानी विरासत हैं तीज त्यौहार, इन्हें संजोना हमारी परंपराः महरा

Newsdesk Uttranews
1 Min Read
Screenshot-5

holy-ange-school

[hit_count]

ezgif-1-436a9efdef

यहां देखें उल्लास से सरोबार वीडियो

अल्मोड़ा। जिला पंचायत अध्यक्ष पार्वती महरा ने कहा है कि तीज त्यौहार हमारी सदियों पुरानी परंपरा है जिसके संरक्षण व संर्वधन के लिए हमें आगे आना होगा। एक होटल में आयोजित होली मिलन कार्यक्रम में उन्होंने सभी को होली की बधाई दी। इस मौके पर पूर्व जिलापंचायत अध्यक्ष मोहन सिंह महरा ने कहा कि तीज त्यौहारों के संरक्षण के लिए सभी को आगे आते हुए सामूहिक प्रयास करने होंगे।
उन्होंने सभी को होली की बधाई देते हुए कहा कि कुमाऊँनी संस्कृति बहुत समृद्ध है तथा इसे संजोये रखने तथा आगे बढ़ाने में पत्रकारों सहित्यकारों की अहम् भूमिका है होली मिलन कार्यक्रम में कई रंगकार्मियों पत्रकारों, व्यापारियों अधिवकतओं व समाजिक क्षेत्र से जुड़े कार्यकर्ता ने भागीदारी की ।और कई होलियां गाई जिमसें उपस्थित लोगों ने बढ़ चढ़ कर भागीदारी की और खूब धमाल मचाया।

Joinsub_watsapp