shishu-mandir

अब अग्निवीरों की तर्ज पर आयुध कंपनियों में भी होगी भर्ती

उत्तरा न्यूज टीम
1 Min Read
Screenshot-5

दिल्ली। देश में अग्निवीरों की तर्ज पर जल्द ही आयुध कंपनियों में भी भर्ती होगी। यह भर्ती एक से चार साल तक के लिए होगी इसकी शुरुआत गोला बारूद बनाने वाली कंपनी म्यूनिशंस इंडिया लिमिटेड (Munitions India Limited) करने जा रही है। कंपनी की तरफ से 5 सिंतबर 2022 को इस संबंध में लेटर जारी किया गया था।

new-modern
gyan-vigyan

saraswati-bal-vidya-niketan

बताते चलें कि कंपनी म्यूनिशंस इंडिया लिमिटेड कंपनी 12 अन्य आयुध निर्माणियों का विलय करके बनी है। जानकारी के अनुसार इन नियुक्तियों के दौरान युवाओं को हर महीने 19,900 रुपये सैलरी के साथ ही महंगाई भत्ता भी दिया जाएगा और मकान किराया उसी स्थिति में मिलेगा जब निर्माणी के क्वार्टर खाली नहीं होंगे।

नियुक्ति के लिए सामान्य वर्ग के लिए आयु सीमा 30 साल निर्धारित की गई है और आरक्षित वर्ग के लिए सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट का प्रावधान है।

नियुक्ति समाप्त होने पर कर्मचारी को कोई आर्थिक या अन्य लाभ नहीं दिया जाएगा। अवधि खत्म होते ही सेवा खुद ही समाप्त हो जाएगी। भर्ती के लिए आवेदन कब से होंगे, इसके बारे में जल्दी ही सूचना जारी की जाएगी।